कैमूर: बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम (Surendra Ram) रविवार को कैमूर पहुंचे हुए थे. सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ढोंगी बाबा है, ऐसे बाबाओं से हिंदू और सनातन धर्म दोनों बदनाम हो रहा है. ऐसे बाबाओं का देश हित, समाज हित और धर्म हित के लिए विरोध करना बहुत जरूरी है. ऐसे लोग एक दूसरे धर्म को आपस में लड़ाने का काम करते हैं.
'ऐसे ढोंगी बाबाओं का बहिष्कार होना चाहिए'
सुरेंद्र राम ने कहा कि ऐसे ढोंगी बाबाओं का बहिष्कार होना चाहिए. हमारे इस देश में सभी धर्म, सभी जाति और सभी मजहब के लोग एक दूसरे से प्रेम के साथ रहते हैं और एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं. हम कहेंगे कि यह ढोंगी बाबा का बहिष्कार करना चाहिए. यह एक-धर्म दूसरे धर्म के लोगों को आपस में लड़वाना चाहते हैं, जो आपस में प्रेम और भाईचारा है उसको खत्म करना चाहते हैं.
आरेजेडी के कई नेता कर रहे हैं विरोध
धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ में आरजेडी ने मोर्चा खोल दिया है. बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को कहा कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू- मुस्लिम को लड़वाने के लिए आ रहे हैं, तो मैं उनका विरोध करूंगा. एयरपोर्ट पर घेराव करूंगा. इसके बाद आरेजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जिसका मन होता है वही बाबा बन जाता है. ऐसे लोगों को जेल में होना चाहिए. जेल में नहीं हैं यही अफसोस की बात है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग उन्माद फैलाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग संत कैसे हो सकते हैं ये उन्मादी हो सकते हैं.
बीजेपी नीतीश सरकार को दे चुकी है अल्टीमेटम
बता दें कि बागेश्वर धाम के सरकार का कार्यक्रम 13 मई से 17 मई तक पटना के गांधी मैदान में होगा. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना आगमन को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. आरजेडी के कई नेता विरोध कर रहे हैं तो वहीं, बीजेपी से राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अगर सरकार ने अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम रोकने की कोशिश की गलती की, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: खुलकर सामने आए छोटन शुक्ला के भाई, आनंद मोहन की रिहाई पर सवाल उठाने वालों की कर दी 'बोलती बंद'