हाजीपुर: बागेश्वर धाम सरकार को लेकर बिहार के दो मंत्री आमने-सामने आ गए हैं. एक तरफ लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने खुलकर विरोध किया था तो दूसरी तरफ निर्दलीय विधायक बने सुमित कुमार जो नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल हैं इन्होंने बागेश्वर वाले बाबा को समर्थन दिया है. इससे उनका विरोध करने वाले तेज प्रताप यादव बैकफुट पर आ गए हैं. दरअसल बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार रविवार (14 मई) को बिहार के हाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. उन्होंने अपने समर्थकों से मुलाकात की और मीडिया से बातचीत के दौरान बाबा बागेश्वर धाम के समर्थन में बयान दिया. 


धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर बिहार में जमकर सियासत हुई थी और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बाबा के विरोध में डीएसएस नाम का एक लाठी सेना बना लिया था और बाबा को खुला चुनौती देते हुए कहा था कि एयरपोर्ट पर ही बाबा का घेराव कर देंगे लेकिन बाबा ने निर्धारित समय पर पटना पहुंचकर बागेश्वर धाम का दीप दरबार लगाया जहां कथा सुनने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जुट गई.


धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आये मंत्री सुमित कुमार 


इस बीच बिहार में बाबा का दरबार सजने के बाद, बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि किसी से कोई कोई परेशानी नहीं है. उनसे लोग मिलेंगे. तेज प्रताप के बयान पर कहा कि देखिए उनका मामला व्यक्तिगत है. ऐसा कुछ नहीं है कोई भी आ सकते हैं. तेज प्रताप द्वारा सेना बनाकर रोकने की बात पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है सरकार उनको सुरक्षा मुहैया करा रही है.


मंत्री सुमित कुमार ने कहा कि सरकार सब कुछ दे रही है. ये कहे जाने पर कि सरकार को निमंत्रण भी मिला है आने के लिए. इस पर बिहार के मंत्री ने कहा कि स्वभाविक है. उन्होंने कहा कि संबंध का मतलब यह थोड़ी होता है कि हम लाठी चलाने जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुझे यह बताइए कि किसी एक के व्यक्तिगत विरोध से आप यह नहीं कह सकते हैं कि सबने मिलकर विरोध किया है. क्या मतलब है कोई आ रहा है कोई जा रहा है कल हम भी कहीं और जाएंगे तो मेरा विरोध होगा. कुछ लोग विरोध करते रहते हैं.


मंत्री ने कहा -विरोध करना उनका व्यक्तिगत मामला है


मंत्री ने कहा कि उनसे मिलने लोग जा सकते हैं ऐसी कोई परेशानी नहीं है, तेज प्रताप का विरोध करना उनका व्यक्तिगत मामला है. सब मिलकर उनका विरोध नहीं किया है और धीरेंद्र शास्त्री को बिहार सरकार सुरक्षा मुहैया करा रही है सबकुछ उपलब्ध करा रही है. इतना ही नहीं मंत्री सुमित कुमार ने तेज प्रताप पर इशारों इशारों में तंज भी कर दिया और कहा कि संबंध है तो इसका मतलब नहीं कि हम लाठी चलाने के लिए जाएंगे. मंत्री सुमित कुमार ऐसा इसलिए कहा कि तेजप्रताप ने बाबा को रोकने के लिए लाठी सेना बनाया था. मंत्री ने कहा विरोध का कोई मतलब नहीं है लोग कहीं भी आ सकते हैं और जा सकते हैं.


इसे भी पढ़ें: Bageshwar Dham: 'डीएसएस का मतलब धीरेंद्र शास्त्री सेना...' बागेश्वर धाम को सुनने पहुंचे युवाओं ने कहा- तेज प्रताप...