औरंगाबादः ओबरा थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास स्थित एक मॉल में शनिवार की रात भीषण आग लग गई. मॉल के मालिक के अनुसार अगलगी की इस घटना में करीब 50 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. दाऊदनगर, औरंगाबाद और जम्होर से कुल छह दमकल की गाड़ियां भेजी गईं. चार घंटे की की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था.


बताया जाता है कि शनिवार की रात करीब सवा आठ बजे पूरा बाजार बंद हो चुका था. सभी व्यवसायी अपने-अपने घर जा चुके थे. तभी आसपास के लोगों ने इस कपड़े के मॉल से धुआं निकलते देखा. लोगों ने इसकी सूचना दुकान के मालिक रोहित उर्फ गोलू कुमार गुप्ता और थाने को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी एक दमकल की गाड़ी लेकर पहुंचे. हालांकि एक गाड़ी से कुछ नहीं हो सका तो डीएम को सूचना दी गई. फिर और जगहों से दमकल की गाड़ी पहुंची.


कुछ दिनों पहले भी एक दर्जन दुकानों में लगी थी आग


वहीं, इस मामले में स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि अगर अगलगी की घटना अंदर बाजार में होती तो दृश्य और भयावह हो जाता. क्योंकि बाजार के अंदर का मार्ग काफी संकीर्ण है और दमकल की गाड़ियां अंदर नहीं पहुंच पातीं. गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले जिला मुख्यालय के पुरानी जीटी रोड स्थित फौजदारी मार्केट में अगलगी की घटना हुई थी. इस घटना में एक दर्जन दुकानों को नुकसान हुआ था. क्योंकि दमकल की गाड़ी अंदर तक नहीं पहुंच सकी थी.


इधर इस अगलगी की घटना को लेकर थानाध्यक्ष पीके सैनी ने बताया कि यह आग शॉट-सर्किट के कारण लगी है. मुख्य मार्ग पर रहने के कारण आग पर काबू पाने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि आग लगने के बाद उसे बुझाने में स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य लोगों का भी योगदान सराहनीय है.


यह भी पढ़ें- 


Ram Vilas Paswan Death Anniversary: चिराग के घर पहुंचे पशुपति कुमार पारस, राम विलास पासवान को दी श्रद्धांजलि


Arrah News: बिहार पुलिस की यह कैसी कार्यशैली? महिला को 4 दिनों तक थाने में रखा, कस्टडी में मौत के बाद साध ली चुप्पी