औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में शुक्रवार (16 फरवरी) को हुए सड़क हादसे में एक बाप-बेटी की मौत हो गई. सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बारुण थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर स्थित शिव शक्ति होटल के पास की है. कंटेनर और कार की भीषण टक्कर हो गई. मृतकों की पहचान गया जिले के खिजरसराय निवासी अनूप प्रसाद (55 वर्ष) और उनकी बेटी अपर्णा कुमारी (25 वर्ष) के रूप में हुई है. हादसे में घायल हुए तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया.


जानकारी के अनुसार अनूप प्रसाद अपने परिवार के सदस्यों के साथ सासाराम से एक मांगलिक समारोह से शामिल होकर शुक्रवार को अपनी कार (BR02BJ2215) से गांव की तरफ लौट रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी बारुण के शिव शक्ति होटल के पास पहुंची वैसे ही एक कंटेनर से जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए.


कार में सवार थे कुल पांच लोग


कंटेनर से कार के टकराने के बाद तेज आवाज हुई. हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. कार में पांच लोग सवार थे. सभी पांच लोगों को गाड़ी से निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण लाया गया जहां चिकित्सकों ने बाप-बेटी को मृत घोषित कर दिया. वहीं तीन अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया.


हादसे के बाद कंटेनर का चालक फरार


उधर हादसे के बाद कंटेनर का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल का मुआयना कर दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है. सभी घायलों का इलाज कराया गया. इसकी सूचना परिजनों को दी गई. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है.


यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का ड्राइवर बनकर तेजस्वी यादव ने क्या संदेश दिया? BJP, RJD, कांग्रेस और JDU ने बता दिया