समस्तीपुर में मंगलवार को आरोपियों ने परिजनों के साथ मिलकर जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया. घटना में दारोगा ऋचा सिंह चोटिल हो गईं. अचानक हुए हमले के बाद एसआई ने थाने को सूचना दी. इसके बाद थाने से पहुंचे अन्य एसआई ने पुलिस बल के सहयोग से तीन महिलाओं सहित आधे दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया.

Continues below advertisement

एससी-एसटी मामले में जांच के लिए गई थी पुलिस

मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गोलाघाट के समीप की है, जहां एक कांड की जांच में थाने से पहुंची दारोगा ऋचा सिंह पर नामजद आरोपियों एवं परिजनों ने हमला कर दिया था. हमले में दारोगा के चोटिल हो गई. बताया गया कि शहर के चकलोकमान स्थित वार्ड संख्या 12 निवासी मंटू रजक की पत्नी सिंहासन देवी के आवेदन पर 3 अगस्त को थाने में जानलेवा हमला एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत कांड संख्या 291/2025 दर्ज किया गया था.

इस मामले में वार्ड 12 के ही स्व. हरि प्रसाद के पुत्र मनोज प्रसाद, उनकी पत्नी गगन देवी एवं पुत्र ऋषभ कुमार आरोपी बनाए गए थे. आईओ बनाए जाने पर एसआई ऋचा सिंह घटनास्थल पर अनुसंधान के लिए गई थीं. इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस पर हमला एवं कथित हमलावरों को पकड़कर थाने ले जाने की गोलापट्टी, मेन बाजार एवं आस-पास चर्चा हो रही है.

Continues below advertisement

एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने क्या कहा?

इस संबंध में एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि कांड में आगे की कार्रवाई के लिए गई पुलिस के साथ अभद्रता की गई. साथ ही पुलिस पर हमला किया गया है. पुलिस ने तीन महिला सहित 6 लोगों को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है. सभी पकड़े गए लोगों के विरुद्ध  कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि पुलिस पर हमले की घटना कोई नई नहीं है, बिहार में आए दिन पुलिस टीम पर हमला होता रहता है. कई पुलिसकर्मियों ने तो अपनी जान तक गवां दी है. कार्रवाई के दौरान लोग पुलिस को निशाना बना रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में भारी बारिश का अलर्ट! पश्चिम चंपारण, सिवान और गोपालगंज समेत 9 जिलों के लिए चेतावनी जारी