पटना: बिहार में इन दिनों राजनीतिक सरगर्मी तेज है. चर्चा है कि आरजेडी और जेडीयू (JDU) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहीं, इस बीच बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Chaudhary) आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान स्पीकर के साथ बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी मौजूद रहे. इस मुलाकात को लेकर बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कयासों का दौर शुरू हो गया है. बता दें कि 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) की चौथी बैठक के बाद सीएम नीतीश की नाराजगी की बात सामने आई थी. इस चर्चा के बाद ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया.


बिहार में चढ़ा राजनीतिक पारा


बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि ललन सिंह जेडीयू को आरजेडी में विलय करने वाले थे और वो चाहते थे कि तेजस्वी यादव जल्द बिहार के सीएम बने. इस आरोप के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है. जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया और नीतीश कुमार एक बार फिर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. सीएम नीतीश की आरजेडी से नाराजगी की बात कही जा रही है. इस बीच विधानसभा स्पीकर की लालू यादव से मुलाकात को लेकर बिहार में राजनीतिक पारा चढ़ते दिख रहा है.



तेजस्वी ने सीएम से की थी मुलाकात


बता दें कि 'इंडिया' गठबंधन की चौथी बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार काफी सुर्खियों में हैं. सीएम नीतीश की नाराजगी की बात के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी नीतीश कुमार से फोन पर बात की थी. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे और नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब 30 से 40 मिनट तक की बातचीत हुई थी.


ये भी पढ़ें: Samrat Chaudhary: 'मैं हाथ जोड़कर बिहार के मुख्यमंत्री से कहता हूं कि...', अन्य राज्यों में CM नीतीश की रैली पर सम्राट का कटाक्ष