बक्सर: केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने बुधवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पीएम मोदी एक प्रधानमंत्री के रूप में नहीं बल्कि एक सेवक के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं. अश्विनी चौबे ने पीएम मोदी द्वारा नई दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान सेंगोल को दंडवत प्रणाम करने के मामले में भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा करके उन्होंने इसे सर्व धर्म सम भाव से कायम किया है.


अश्विनी चौबे ने कहा कि एक राष्ट्र का प्रधान सेवक बनकर प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, सेवा भाव से जनता की सेवा कर रहे हैं, जहां आपने देखा है कि पार्लियामेंट में अब राजतंत्र भी कायम हो गया है, जो पूर्व से लुप्त हो गया था.


मंत्री ने कहा कि आपने देखा कि राजतंत्र का वो निशान भी कायम कर दिया है, जो विलुप्त हो गया था. इसको उन्होंने श्रद्धा पूर्वक विधिवत दंडवत करके सर्व धर्म समभाव से कायम किया है. बिहार के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने बुधवार को बक्सर में केंद्र सरकार के नौ साल बेमिशाल के दौरान एक प्रेस वार्तां में यह बयान दिया है.


वर्तमान में केंद्र सरकार में मंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने पत्रकार वार्ता ने दौरान कहा कि देश के प्रधान सेवक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए सांसद भवन में राजतंत्र को स्थापित कर लोकतंत्र में राजतंत्र को कायम कर दिया है, जो लुप्त हो चुका था. उन्होंने ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने विधिवत राजतंत्र को सर्व धर्म सम भाव के साथ नई संसद में स्थापित किया है.


पीएम मोदी ने सेंगोल को दंडवत किया प्रणाम 


नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत में अधीनम (पुजारियों) ने पीएम मोदी को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सेंगोल यानी राजदंड दिया. राजदंड को हाथों में लेने से पहले पीएम मोदी ने सेंगोल को दंडवत प्रणाम किया. इसके बाद उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ नए संसद भवन में सेंगोल को स्थापित किया. 


इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में BJP के पास कोई नेता नहीं? प्रशांत किशोर ने सिर्फ एक लीडर का नाम लिया, कहा- इन्हीं से उम्मीद