बक्सर: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने गुरुवार (8 जून) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर एक बार फिर निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल मामले पर हमला बोला. अश्विनी चौबे अपने संसदीय क्षेत्र ब्रह्मपुर पहुंचे थे. अश्विनी चौबे ने कहा कि भागलपुर पुल का कमीशन चाचा-भतीजा ने मिलकर खाया है. इन लोगों ने बिहार को पूरी तरह जंगलराज में परिवर्तन कर दिया है.


2024 के चुनाव में उठा कर पटक देगी जनता: अश्विनी चौबे


अश्विनी कुमार चौबे ने कहा- "कमीशन खाए पलटू राम-उल्टू राम, मगर ये लोग केंद्र सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं. बिहार की जनता सब जानती है. 2024 के चुनाव में इन्हें पलट कर उठा कर पटक देगी. पुल का माल खाए चाचा और भतीजा और दूसरी राजनीतिक पार्टी इसकी जिम्मेदार कैसे हो जाएगी?"


'सीबीआई को जांच का जिम्मा सौंपने पर हो जाएगा खुलासा'


अगुवानी-सुल्तानगंज पुल मामले पर बीजेपी ने मांग की थी कि सीबीआई से जांच कराई जाए. इस पर तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी कि सीबीआई कोई इंजीनियर है क्या? इस पर अश्विनी चौबे ने कहा कि जो माल खाया है उसका जिम्मेदार वही होगा. अगर ये लोग कमीशन नहीं खाए हैं तो क्यों नहीं सीबीआई से जांच करवाते हैं? ये लोग कहते हैं कि सीबीआई इंजीनियर नहीं है. सीबीआई में सब कुछ जांच करने की क्षमता है. जांच का जिम्मा सौंपने पर सब खुलासा हो जाएगा, लेकिन ये चाचा-भतीजा यहां जंगलराज स्थापित करना चाहते हैं.


पटना में 23 जून को विपक्षी एकता की होने वाली बैठक पर तंज कसते हुए अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि यहां कोई भी मीटिंग कर लें, सेटिंग कर लें, बिहार में जंगलराज कायम करने का इनका मंसूबा पूरा नहीं होगा. पलटू राम और सलटू राम को यहां की जनता उठाकर उल्टा पटक देगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मांझी को 2024 में एक भी सीट नहीं मिली तो क्या करेंगे? खुद दे दिया जवाब, बताया क्यों गए थे नीतीश से मिलने