पटनाः जेडीयू (JDU) नेता और सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है. अशोक चौधरी ने कहा कि अगर बड़ी लड़ाई लड़नी है तो कहीं न कहीं समझौता करना होगा. कांग्रेस को भी समझना होगा कि अगर अच्छी लड़ाई लड़नी है तो हम भी समझौता करें तब परिस्थितियां बनेंगी. हम लोगों को आशा भी है. इन्हीं परिस्थितियों को बनाने के लिए ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) प्रयास करेंगे.  


महागठबंधन सरकार बनने के बाद यह पहला दौरा


अशोक चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद ने विपक्षी गोलबंद करने के लिए, प्रयास करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को अधिकृत किया है. इसी परिप्रेक्ष्य में नीतीश कुमार का ये दिल्ली दौरा हो रहा है. दिल्ली में जो विपक्ष के जो नेता हैं उनसे मुलाकात होगी. अभी तो शुरुआत है. कई राउंड जाना पड़ेगा. एक शुरुआती बात होगी. क्योंकि महागठबंधन बनने के बाद पहली बार नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे हैं. तो निश्चित रूप से जो जो विपक्ष के नेता हैं उनसे मुलाकात करेंगे, बात करेंगे. 


यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के सामने जब महिला ने कहा- समाज में जीने लायक नहीं छोड़ा है... नीतीश ने लगाया फोन- तुरंत एक्शन लीजिए


2024 की लड़ाई को धारदार करने की कोशिश


एक सवाल पर कि सीएम नीतीश कुमार पीएम कैंडिडेट हो सकते हैं. इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि देखिए इसमें बहुत क्लियरिटी है. नीतीश कुमार खुद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से यह बात कही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी कहा है कि नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं. नीतीश कुमार ने भी मीडिया के माध्यम से कहा है कि उनकी कोई व्यक्तिगत रुचि नहीं है प्रधानमंत्री पद के लिए. वो विपक्षी एकता को एकजुट करना चाहते हैं जिससे कि 2024 की जो लड़ाई है वो धारदार हो सके मजबूत हो सके और बीजेपी को हराया जा सके. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: सुशील कुमार मोदी ने कहा- नीतीश कुमार को रावण के जैसा घमंड, JDU ने सौंपा 'मिशन असंभव'