Bihar News: बिहार के आरा में तनिष्क के शोरूम में हुई लूट के मामले में कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. जांच के बाद भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने मामले में कार्रवाई करते हुए ERV-4 डायल-112 के प्रभारी दारोगा मनोज तिवारी, सिपाही स्वीटी कुमारी और मंटू कुमार को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा ERV-4 डायल-112 के चालक अरविंद कुमार, क्रॉस मोबाइल, आरा नगर थाना और आरा नवादा थाना को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.

Continues below advertisement

10 मार्च को हुई थी लूट

बता दें कि आरा के गोपाली चौक स्थित तनिष्क के शोरूम में 10 मार्च को दिनदहाड़े लूट की घटना हुई थी. हथियारबंद अपराधियों ने शोरूम में घुसकर 10 करोड़ 9 लाख के गहने लूट लिए थे. घटना के बाद पुलिस ने लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा छोटा पुल के पास से गिरफ्तार किया था. उनके पास से 2 पिस्टल, 5 कारतूस और लूट के दौरान सुरक्षा गार्ड से छीनी गई राइफल को भी बरामद किया गया था.

Continues below advertisement

पुलिस का कहना है कि लूटकांड में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही लूटी गई ज्वेलरी बरामद कर ली जाएगी और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आरा शहर में कड़ी हुई सुरक्षा-व्यवस्था

तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में हुई लूट की घटना के बाद आरा शहर में सुरक्षा-व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. इसके साथ ही पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा सके. भोजपुर एसपी राज का साफ तौर पर कहना है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और पुलिसकर्मियों की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस प्रशासन की पूरी कोशिश रहेगी कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

यह भी पढ़ें: पटना के दानापुर की खुशबू बनेंगी डॉक्टर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की पहल से पूरा होगा सपना