Arrah News: आरा में बदमाशों ने दो लोगों को मारी गोली, हालत नाजुक, गांव में तनाव का माहौल
Bihar Crime: घटना सहार थाना के बारूही बाजार के पास की है. घायलों की पहचान प्रमोद यादव और कन्हैया यादव के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Arrah News: बिहार के आरा में बुधवार की शाम हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार कर जख्मी कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश वहां से भाग निकले. घटना जिले से सहार थाना के बारूही बाजार के पास की है. वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
जख्मियों की पहचान में सहार थाना के बजरेयां निवासी स्वर्गीय देवनंदन सिंह के 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद यादव और उसी गांव के बोरिक यादव के 45 वर्षीय पुत्र कन्हैया यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी की इस घटना में प्रमोद यादव के कंधे के पिछले भाग और कन्हैया यादव के पीठ में गोली लगी है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.
जख्मी के बेटे ने पहले से विवाद की बताई बात
जख्मी बोरिक यादव के बेटे चिंटू कुमार ने बताया कि उसके पिता और चाचा सब्जी लेकर बाजार से वापस लौट रहे थे तभी गांव के भुनेश्वर चौधरी के लड़के पीछे से आकर पिता और चाचा को गोली मार दी. दोनों लोग बाइक पर आए थे. बहुत दिनों पहले वह लोग हमारी भैंस को चुराकर लेकर चले गए थे जिसकी जानकारी पिता को एक डेढ़ महीने के बाद हुई थी उस समय पिता ने गाली गलौज किया था. वहीं, बुधवार को बाजार पर क्या हुआ है? इसके बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है. वहीं, इस घटना को लेकर सहार थाना के अधिकारी को संवाददाता ने फोन किया, लेकिन बात नहीं हो सकी.
ये भी पढे़ं: Bihar News: बेतिया में विवाहिता को ससुराल वालों ने 4 दिनों से किया था कैद, छत से भागकर बचाई जान