अररिया: फारबिसगंज थाना क्षेत्र के किरकिचिया पुप्पी टोला में शुक्रवार को एबीसी नहर के समीप झाड़ी में छिपाकर झोले में रखे बम फटने से शौच करने के लिए गए दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल (Araria News) हो गए. दोनों को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखकर दोनों व्यक्तियों को रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज के एसडीपीओ खुशरू सिराज, थानाध्यक्ष आफताब अहमद, एसआई रौनक सिंह पुलिस जवानों के साथ अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.


प्लास्टिक के झोला में रखा गया था बम- घायल


घायलों की पहचान किरकिचिया पंचायत के कटहरा वार्ड नंबर एक निवासी 45 वर्षीय रवि ऋषिदेव और ढोलबज्जा वार्ड नंबर एक निवासी 30 वर्षीय मनोज ऋषिदेव के रूप में हुई है. घायल रवि ऋषिदेव और मनोज ऋषिदेव ने बताया कि दोनों शौच के लिए एबीसी नहर की तरफ गए थे. झाड़ी में प्लास्टिक के झोला में रखा समान देखा. इसी क्रम में पैर से ठोकर लग गई और जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया. इस घटना में घायल हो गए. रवि की आंख और शरीर के कइ हिस्से से खून बहने लगे. मनोज के दोनों पैर जख्मी हो गया है. 


मामले को लेकर क्या कहते हैं एसडीपीओ?


इस मामले को लेकर एसडीपीओ खुशरू सिराज ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि झाड़ी में बम कैसे पहुंचा था. यह लोग सही बोल रहे हैं या नहीं? इसकी भी तफ्तीश की जा रही है. बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.


ये भी पढ़ें: Bihar News: तेज प्रताप ने जिसको धक्का दिया था उस मामले में बड़ा खुलासा, केस भी हुआ, मंत्री ने कहा- 'दुनिया को...'