Nitish Kumar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार (25 फरवरी) को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के माध्यम से बिहार को 50 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात मिली है. नीतीश कुमार की दक्षिण बिहार की जिलों में की गई सभी घोषणाओं से संबंधित 30 हजार करोड़ की 243 योजनाओं को मंजूरी दी गई है. इनमें से 123 को विभाग के स्तर पर और 120 योजनाओं को आज (मंगलवार) मंत्रीपरिषद के स्तर पर मंजूर किया गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उत्तर बिहार के जिलों में प्रगति यात्रा के क्रम में की गई घोषणाओं से संबंधित 20 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 187 योजनाओं को मंजूर किया चुका है. इनमें से 67 योजनाएं विभाग के स्तर पर और 120 योजनाओं को दिनांक चार फरवरी 2025 को मंत्रीपरिषद के स्तर पर मंजूर किया गया था.
इस पर प्रकार प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए 50 हजार करोड़ की लागत वाली 430 योजनाओं को अपनी मंजूरी दी है. इनमें से 190 योजनाओं को विभाग के स्तर पर और 240 योजनाओं को मंत्री परिषद के स्तर पर मंजूर किया गया है.
किस विभाग की कितनी योजनाएं स्वीकृत?
मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश की तरक्की के लिए कुल 120 योजनाओं को स्वीकृत किया गया. इनमें ऊर्जा विभाग की पांच, पर्यावरण, वन्य एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की एक, उद्योग विभाग की दो, लघु जल संसाधन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की एक-एक योजना को स्वीकृत किया गया.
इस प्रकार ग्रामीण कार्य विभाग की चार, पथ निर्माण विभाग की 64, खेल विभाग की चार, नगर विकास एवं आवास विभाग की छह, जल संसाधन विभाग 16, पर्यटन विभाग की चार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पांच, स्वास्थ्य विभाग की पांच और मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की एक योजना को मंजूरी दी गई है. इस प्रकार मंत्री परिषद ने कुल 120 योजनाओं पर अपनी मोहर लगाई.
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से प्रदेश को 7 मेडिकल कॉलेज, 9 डिग्री कॉलेज, 14 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 24 धार्मिक स्थल, 9 पावर ग्रिड, 6 नालियों की उड़ाही, 8 उद्योग विस्तार, 7 अटल कला भवन और पथ पुल निर्माण से संबंधित 189 योजनाओं की सौगात मिली है.
यह भी पढ़ें- PMCH के शताब्दी समारोह में पटना आईं तो क्या बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू? यहां पढ़िए पूरी बात