Matric Examination 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसमें पश्चिम चंपारण की अंशु कुमारी ने पूरे राज्य में टॉप कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. भारतीय इंटर कॉलेज, गहिरी (नौतन) की छात्रा अंशु ने 489 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया. 489 अंक लाने वालों में बिहार के तीन छात्र छात्राएं शामिल हैं. इस बड़ी उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा इलाका गर्व महसूस कर रहा है. 

संघर्ष से सफलता तक का सफर

अंशु कुमारी का सफर आसान नहीं था. आर्थिक तंगी और संसाधनों की कमी के बावजूद उन्होंने पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी. स्कूल के साथ-साथ उन्होंने ऑनलाइन माध्यम बनाया. विशेष रूप से यूट्यूब से पढ़ाई की और अपनी तैयारी को मजबूत किया. उनके पिता ने हमेशा बेटियों की शिक्षा को प्राथमिकता दी, जिससे अंशु का हौसला बढ़ता गया.

अंशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी बड़ी बहन पूजा कुमारी को दी है, जो प्राइवेट शिक्षक हैं. पूजा ने अपनी छोटी बहन को पढ़ाई के लिए हरसंभव सहयोग और उसे सही मार्गदर्शन दिया.

टॉप रैंक हासिल करने के बाद अंशु कुमारी अब मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं. उनका सपना है कि वे नीट परीक्षा पास कर डॉक्टर बनें और समाज की सेवा करें. अंशु की इस उपलब्धि से उनके गांव में खुशी की लहर है. परिजन, शिक्षक और ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिला कर अंशु कुमारी की सफलता का जश्न मनाया.

लड़कियों ने अपनी काबिलियत साबित की

बिहार बोर्ड के इस साल के नतीजे बताते हैं कि एक बार फिर लड़कियों ने अपनी काबिलियत साबित की है. अंशु कुमारी की इस सफलता ने साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है.

वहीं अंशु कुमारी की मां ने कहा कि मेरी बेटी शुरू से पढ़ाई के मामले में अच्छा रही है. अंशु कुमारी आगे की पढ़ाई के लिए हर संभव तैयार है. वहीं टॉपर अंशु कुमारी ने बताया कि मेरी मां कैंसर से पीड़ित है और हम सभी भाई-बहन के पढ़ाई के लिए हमेशा खड़ी रहती हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार: नालंदा में पिता ने शादीशुदा बेटे के सिर पर सजाया सेहरा, एक गलती से पड़ गए लेने के देने