बगहा: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा के लोगों ने शिलान्यास के तीन सालों बाद भी आरओबी पुल के निर्माण का काम शुरू नहीं होने की वजह से प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. दरअसल, बगहा में तीन साल पहले 11 फरवरी, 2019 केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बगहा ओवरब्रिज का शिलान्यास किया था. लेकिन अब तक पुल के निर्माण का काम शुरू नहीं किया गया है. इस संबंध में कांग्रेस (Congress) के स्थानीय नेता जयेश सिंह ने कहा कि केवल दिखावे के लिए फर्जी शिलान्यास किया गया था. काम कराने की सरकार की कोई इच्छा नहीं थी. 


काम शुरू होने बाद आंदोलन होगा खत्म


कांग्रेस नेता ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज से तीन साल पहले बगहा के अनुमंडल प्रांगण में बगहा रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास किया गया. लेकिन तीन साल बीत जाने के बावजूद आज तक ओवरब्रिज के निर्माण के लिए एक ईंट भी नहीं लगाई गई. ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आंदोलन की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि शनिवार से आरओबी निर्माण को लेकर भूख हड़ताल शुरू हो गया है. जब तक बगहा की जनता को ये नहीं बताया जाता कि ओवरब्रिज के निर्माण का काम कब से शरू किया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.


Bihar News: आरा में बड़ा हादसा, गंगा में डूबे नहाने गए तीन युवक, एक की मौत, दो सुरक्षित


बगहा की जनता के साथ हुआ धोखा


नेता ने कहा, " केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा जो शिलान्यास किया गया था, वो बगहा की जनता के साथ धोखा था. जाम की वजह से आए दिन लोग परेशान होते हैं. इस बाबत कई बार आंदोलन हुआ, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ. चार महीने पहले भी आंदोलन किया गया था. तब सरकार में बैठे विधायक और सांसद द्वारा लेटर दिखा कर कहा गया था कि एक सप्ताह में कार्य शुरू हो जाएगा. लेकिन चार महीने बीत गए पर कोई कार्य नहीं हुआ. ऐसे में हमने भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. अब जब तक इस ओवर ब्रिज के निर्माण का काम शुरू कराने तारीख की घोषणा नहीं होगी, तब तक आंदोलन चलता रहेगा.


यह भी पढ़ें -


Bihar Corona Update: बिहार के 21 जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं, कई जगह इक्का-दुक्का मामले, पढ़ें- अपने जिले का हाल


Bihar News: मुजफ्फरपुर में एनकाउंटर, हमले के बाद अपराधी को पुलिस ने मारी गोली, हत्या मामले में होनी थी गिरफ्तारी