मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह बीते बुधवार (06 अगस्त, 2025) को बेऊर जेल से बाहर आ गए. आज (गुरुवार) वे अपने क्षेत्र (मोकामा) की जनता से भेंट करेंगे. पटना से निकलने से पहले उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे अपने क्षेत्र मोकामा जा रहे हैं. जनता मिलना चाहती है. उन्होंने यह भी साफ किया कि वे इस बार नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से चुनाव लड़ेंगे.
'हारने वाला कहता है कि हम हारेंगे?'
एबीपी न्यूज़ के सवाल पर अनंत सिंह ने कहा कि विरोधी कौन है हम नाम तक नहीं जानते. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी को 15 सीट से ज्यादा नहीं आएगी. हारते-हारते उन लोगों का दम फूल गया है. बोलने के लिए उन लोगों के पास कुछ भी नहीं है. जनता उन लोगों को गाली देती है. उन लोगों को लाज नहीं है. विपक्ष का सफाया तय है. वह लोग जीत का दावा कर रहे हैं, क्या हारने वाला कहता है कि हम हारेंगे?
अनंत सिंह पटना से मोकामा के लिए निकले तो उनके साथ भारी संख्या में समर्थक दिखे. सैकड़ों गाड़ियों का काफिला साथ में दिखा. इस दौरान उनके समर्थक 'अनंत सिंह जिंदाबाद' का नारा लगाते दिखे.
क्या कुछ है अनंत सिंह का कार्यक्रम?
अनंत सिंह आज बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़ होते हुए मोकामा जाएंगे. इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा. वे जनता से मुलाकात करेंगे. मोकामा में परशुराम स्थान में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद बड़हिया मां महारानी मंदिर में आशीर्वाद लेकर काफिले के साथ अपने पैतृक गांव नदवां पहुंचेंगे. जनता से अपील की है कि लालू की पार्टी का जमानत जब्त करा दो.
बता दें कि सोनू-मोनू के घर पर हुई गोलीबारी मामले में लंबे समय से जेल में बंद अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से मंगलवार को जमानत मिली थी. बीते बुधवार को वे बाहर आ गए. अनंत सिंह पर आरोप था कि उन्होंने सोनू और मोनू नाम के युवकों के घर पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था.
इस आधार पर कोर्ट से मिली जमानत
पटना हाईकोर्ट ने कहा कि मौजूदा साक्ष्य और केस डायरी की समीक्षा के बाद यह पाया गया कि आरोपी को जमानत दी जा सकती है. कोर्ट ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है, जिसमें नियमित न्यायिक प्रक्रिया में उपस्थित रहना और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में शामिल न होने की शर्त शामिल है.