दुलारचंद यादव हत्याकांड के आरोपी और बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सिविल कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. अब अनंत सिंह पटना हाईकोर्ट में इसे चुनौती देंगे.

Continues below advertisement

अनंत सिंह को बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान 30 अक्टूबर को दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से अनंत सिंह बेऊर जेल में बंद हैं. 

कोर्ट ने खारिज की अनंत सिंह की जमानत याचिका

अनंत सिंह ने जेल में रहते हुए कोर्ट में अपनी जमानत याचिका दायर की थी. अनंत सिंह की याचिका को पटना सिविल कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इसकी वजह से अनंत सिंह को अभी जेल में ही रहना होगा. कोर्ट के आदेश के बाद अनंत सिंह को तगड़ा झटका लगा है. 

Continues below advertisement

अनंत सिंह पर बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा में हुई हत्या के आरोप लगे थे. मोकामा में जनसुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या हुई थी. आरोपों के चलते अनंत सिंह को बीच चुनाव से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके बाद से वह जेल में ही हैं. 

जेल में रहते जीत लिया चुनाव

अनंत सिंह मोकामा विधानसभा क्षेत्र से हत्या के समय प्रत्याशी थे. बीच चुनाव में जेल चले गए. इसके बाद पार्टी के समर्थकों और उनके परिवार वालों ने चुनाव प्रचार किया. बिहार चुनाव के परिणामों में अनंत सिंह को 28 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल हुई. 

उनके खिलाफ चुनाव लड़ रही आरजेडी की वीणा देवी इस चुनाव को जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. इन आरोपों के बाद भी अनंत सिंह के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अपना भरपूर समर्थन दिया. जिसके चलते वह मोकामा विधानसभा से चुनाव जीत गए. 

जेल रहते हुए चुनाव जीतने के बाद अनंत सिंह ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था. जिससे उन्हें राहत मिल सके. फिलहाल कोर्ट की ओर से उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया गया. इसके बाद अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं.