पटना: जेडीयू नेता ललन सिंह (Lalan Singh) ने पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) से उनके आवास पर मुलाकात की. इस बात की जानकारी आनंद मोहन के बेटे आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने दी. इस दौरान मुलाकात में पूरा परिवार शामिल रहा. मुलाकात में आनंद मोहन, उनकी पत्नी लवली आनंद, बेटे चेतन आनंद, बेटी सुरभी आनंद समेत परिवार के सदस्य थे. काफी देर तक ललन सिंह ने सभी लोगों से बातचीत की और कुछ तस्वीरें भी क्लिक करवाई. बेटे चेतन ने बताया कि ललन सिंह ने किस सिलसिले में पूरे परिवार से मुलाकात की है.


परिवार ने ललन सिंह का किया धन्यवाद


चेतन आनंद ने ट्वीट के जरिए बुधवार को मुलाकात की कई तस्वीरें शेयर की है. मुलाकत मंगलवार को की गई. साथ ही यह भी बताया कि ललन सिंह उनकी बहन सुरभी को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. वह सुरभि आनंद की सगाई में शिरकत नहीं कर पाए थे. इसके लिए पूरे परिवार ने उनका आभार भी व्यक्त किया है.




चेतन आनंद ने ट्वीट में लिखा कि "मेरी छोटी बहन सुरभि आनंद को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने पटना आवास पर पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुंगेर सांसद ललन सिंह. अभिभावक का आभार और धन्यवाद". ललन सिंह काफी देर तक वहां रुके और आनंद मोहन से लंबी बातचीत भी की. चेतन ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें पूरा परिवार साथ नजर आ रहा. तस्वीरों में ललन सिंह के साथ पिता आनंद मोहन, मां लवली आनंद, बेटी सुरभि आनंद समेत परिवार के लोग थे. सभी आपस में बैठकर खास बातचीत करते नजर आ रहे.




जेल जाने से पहले मुलाकातों का सिलसिला


बता दें कि कुछ दिन पहले ही आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की सगाई हुई है. सगाई में मुख्यमंत्री नीतीश, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी समेत जेडीयू के कई दिग्गज नेता पहुंचे थे. हालांकि किसी कारण से ललन सिंह शिरकत नहीं कर पाए. उन्होंने आवास पर जाकर सुरभी को शुभकामनाएं दी. वहीं अब आनंद मोहन की भी पैरोल खत्म होने वाली है. बेटी सुरभि की सगाई के लिए 15 दिनों के पैरोल पर वो बाहर हैं. 20 नवंबर को वो वापस जेल चले जाएंगे. हालांकि बेटी सुरभी की रिंग सेरेमनी काफी सुर्खियों में रही. समारोह में सभी पार्टी के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की थी.


यह भी पढ़ें- Bhojpur News: बर्थडे पार्टी में साथ डांस करने से नर्तकी ने किया इनकार, सिंगर और डांसर को मार दी गोली