पटना: बिहार की सियासत में अभी चर्चा जोरों पर चल रही है कि बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) जेडीयू (JDU) का दामन थाम सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि आनंद मोहन और उनकी पत्नी लवली आनंद (Lovely Anand) तथा छोटे बेटे अंशुमान राज जल्द ही जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इसकी कोई अभी का आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जो हालात सामने दिख रहे हैं और आनंद मोहन के करीबियों का जो कहना है उसके मुताबिक यह कहना संभव होगा कि आनंद मोहन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजदीकियां बढ़ गई हैं. कुछ दिन पहले ठाकुर वाले विवाद पर आरजेडी विधायक चेतन आनंद (Chetan Anand) ने अपनी पार्टी के नेता मनोज झा (Manoj Jha) के बयान के खिलाफ प्रतिक्रिया दी थी. 

वहीं, इस विवाद पर आनंद मोहन ने भी कहा था कि मैं होता तो जुबान खींच लेता और उसके कुछ दिन बाद ही आनंद मोहन मुख्यमंत्री आवास में जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले थे, लेकिन अब एक नया चर्चा जोरों पर है कि नीतीश कुमार आनंद मोहन के गांव सहरसा के पंचगछिया में जाने वाले हैं.

आनंद मोहन के गांव में संभावित है कार्यक्रम

आनंद मोहन के करीबी एक नेता ने बताया कि 27 अक्टूबर को आनंद मोहन के गांव पंचगछिया में उनके पिता और दादा की मूर्ति का अनावरण होना है. उस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मूर्ति का अनावरण करेंगे. नीतीश कुमार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. ऐसी सूचना मिल रही है. उन्होंने बताया कि यह सारा कार्यक्रम आनंद मोहन के घर पर होगा. खाने पीने का इंतजाम उनके दरवाजे पर होगा तथा पास में स्कूल मैदान में सभा का भी आयोजन किया जाएगा.

'आनंद मोहन की विचारधारा नीतीश कुमार से मिलती है'

आनंद मोहन के करीबी ने जानकारी देते हुए बताया कि नीतीश कुमार और आनंद मोहन पहले से काफी करीबी रहे हैं. उन्होंने कहा कि आनंद मोहन और नीतीश कुमार की विचारधारा शुरू से मिलती है. पहले भी आनंद मोहन अपनी पार्टी को नीतीश कुमार के समता दल में विलय किए थे. आनंद मोहन जेल में थे तो मजबूरी थी और इस कारण उनके बेटे चेतन आनंद आरजेडी में शामिल हुए, लेकिन आनंद मोहन उनके पूरे परिवार की विचारधारा नीतीश कुमार से मिलती है. उन्होंने कहा कि मैं पुष्टि नहीं कर सकता हूं लेकिन बहुत जल्द आनंद मोहन, पत्नी लवली आनंद और उनके बेटे अंशुमन जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: राजवर्धन आजाद को MLC बनाए जाने पर बोले उपेंद्र कुशवाहा- JDU भैंस तो RJD पानी, कहा- 'न समझोगे तो मिट जाओगे...'