Amit Shah Bihar Visit Live: बिहार में गरजे अमित शाह,बोले- 2024 में लालू-नीतीश का सूपड़ा होगा साफ

Amit Shah Bihar Visit Live: अमित शाह आज से 'मिशन बिहार' पर हैं. वे आज पूर्णिया में रैली से सीमांचल दौरे का आगाज करेंगे. वहीं गृहमंत्री  शाह के इस दौरे पर बिहार का सियासी पारा भी गर्माया हुआ है.

ABP Live Last Updated: 23 Sep 2022 02:06 PM

बैकग्राउंड

Amit Shah Bihar Visit Live:आज से दो दिनों के लिए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) मिशन बिहार (Bihar) पर रहेंगे. इन दो दिनों के दौरान वो सीमांचल में डेरा डाले...More

बिहार पर मंडरा रहा है 'जंगल-राज' का खतरा- शाह

शाह ने कहा कि मैं नीतीश कुमार और नए मंत्री ललन सिंह से पूछना चाहता हूं, चारा घोटाले में लिप्त लोग आपकी कैबिनेट में मंत्री बने, आप उन्हें कैसे पकड़ेंगे? और फिर वह (सीएम) लालू के दबाव में सीबीआई पर प्रतिबंध लगाने के बारे में सोचने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार पर मंडरा रहा है 'जंगल-राज' का खतरा.