पटनाः आरजेडी के राज्य सभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह के खाद घोटाला मामले में जेडीयू ने लालू परिवार पर निशाना साधा. गुरुवार को जेडीयू के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि खाद घोटाला के अभियुक्त को राज्य सभा भेजने के बदले राजनीतिक खाद किसको मिली? उच्च सदन में नामांकित करने में क्या धन की भी महिमा रही है?

नीरज कुमार ने कहा कि खाद घोटाला के अभियुक्त को राज्य सभा भेजकर कलंकित किया गया है. किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले खाद घोटाला वाले को उच्च सदन भेजते हैं. जांच हो कि आर्थिक लेनदेन में कि उच्च सदन जाने में कहीं धन की महिमा की कहीं भूमिका तो नहीं है.

दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी से हुई गिरफ्तारी

बता दें कि आरजेडी सांसद अमरेंद्र धारी सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके से हुई है. उनपर फर्टिलाइजर घोटाले का आरोप लगा है. अब गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम उनसे इस संबंध में पूछताछ करेगी. एडी सिंह की गिरफ्तारी से आरजेडी में हलचल बढ़ गई है.

13 देशों में फर्टिलाइजर और केमिकल के इंपोर्ट का बिजनेस

अमरेंद्र धारी सिंह पटना के विक्रम के रहने वाले हैं और अहमद पटेल के काफी करीबी माने जाते हैं. वो एक बड़े व्यवसायी और जमींदार हैं. पाटलिपुत्र कॉलोनी में बड़ा आलीशान घर है. पटना के पालीगंज के अंइखन गांव में एक हजार बीघा जमीन के मालिक हैं. उनका रियल एस्टेट समेत 13 देशों में फर्टिलाइजर और केमिकल के इंपोर्ट का बिजनेस है.

यह भी पढ़ें- 

सिवानः बेटी के साथ हुई छेड़खानी का पिता ने किया विरोध तो बनाया बंधक, पीट-पीटकर हत्या

सीतामढ़ी में अपराधियों ने अधिवक्ता लिपिक को मारी गोली, मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ हादसा