नालंदा जिले में लगातार बढ़ते अपराध और जनता तक पुलिस की आसान पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय ने बड़ा कदम उठाया है, अब नालंदा जिले के पुलिस अधीक्षक से लेकर डीएसपी और सभी थाना प्रभारियों को नए सरकारी मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं.
नेटवर्क की खराब स्थिति के कारण बदले गए नंबर
खास बात यह है कि इस बार न केवल थाना प्रभारियों को नहीं बल्कि थाना में अपर थाना प्रभारियों की नियुक्ति कर इनको भी नए नंबर जारी किए गए हैं, जिससे लोगों को सीधी बात हो सके. पहले इन अधिकारियों को BSNL नेटवर्क के सरकारी नंबर दिए गए थे, लेकिन नेटवर्क की खराब स्थिति और बार-बार कॉल न लगने की समस्या के कारण जनता और पुलिस दोनों को ही काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
कई बार आपात स्थिति में लोग पुलिस से समय पर संपर्क नहीं कर पाते थे, जिससे सूचना देने या मदद मांगने में देरी होती थी. मुख्यालय के जरिए की गई नई व्यवस्था के तहत अब BSNL की जगह Airtel नेटवर्क का उपयोग किया जाएगा, जिससे नेटवर्क की समस्या काफी हद तक खत्म होने की उम्मीद है. अधिकारियों का मानना है कि Airtel का नेटवर्क जिले के अधिकांश शहरी और ग्रामीण इलाकों में बेहतर है, जिससे कॉल कनेक्टिविटी और संवाद क्षमता में सुधार होगा.
पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस बदलाव से अपराध नियंत्रण में तेजी आएगी और जनता को भी आपातकालीन हालात में पुलिस तक तुरंत पहुंच बनाने में आसानी होगी, नए नंबरों के सार्वजनिक होने के बाद लोग सीधे संबंधित अधिकारी से संपर्क कर सकेंगे.
जिला पुलिस ने अपील की है कि लोग इन नए नंबरों को सुरक्षित रखें और किसी भी आपात स्थिति अपराध की जानकारी या शिकायत के लिए तुरंत संपर्क करें, प्रशासन का दावा है कि यह कदम अपराध पर अंकुश लगाने और पुलिस-जनता के बीच विश्वास को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा. कुछ अधिकारियों के बदले गए नंबर यहां दिए गए हैं.
अधिकारियों को जारी किए गए नए नंबर
पुलिस अधीक्षक: 9031826038, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 बिहारशरीफ: 9031826039, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 बिहारशरीफ: 9031826042, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिलसा 01: 9031826043, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिलसा-02: 9031826045, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर: 9031826046, पुलिस उपाधीक्षक (साइबर): 9031826047, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात): 9031826048, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय): 9031826049, पुलिस उपाधीक्षक (सुरक्षा) 9031826050, पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था): 9031826051 और पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित): 9031826052. इन नंबरों पर कॉल कर पुलिस तक आम लोगों की पहुंच आसान होगी.