Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 171 बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. इस दुखद घटना पर बिहार के आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लिखा, "अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं. विमान में 242 यात्री सवार थे. ईश्वर से प्रार्थना है कि यात्री और चालक दल सुरक्षित रहें!" 

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने जताया दुख

वहीं बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, "गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुर्घटना में सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा और सलामती बनाए रखें. स्थानीय प्रशासन और बचाव दल घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई में जुटे हुए हैं और राहत कार्य में लगे हुए है. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं." 

उमेश कुशवाहा ने घटना पर क्या कहा?

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि "गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट से जुड़ी दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद एवं अत्यंत विचलित करने वाला है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की पूर्ण कुशलता एवं सुरक्षा हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. विपत्ति की इस कठिन घड़ी में हम सभी की संवेदनाएं प्रभावित लोगों एवं उनके परिजनों के साथ हैं."

विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा, "अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान हादसे की दुखद खबर ने मन को व्यथित कर दिया. यह हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. मेरी प्रार्थनाएं सभी यात्रियों की कुशलता के लिए हैं, जो लोग इस हादसे में असमय काल के गाल में समा गए, उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और पीड़ित परिवारों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें. हम सभी इस कठिन समय में उनके साथ हैं.

वहीं घटना के बाद एसवीपीआईए के प्रवक्ता ने कहा है कि एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना के परिणामस्वरूप, सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अहमदाबाद फिलहाल चालू नहीं है. अगली सूचना तक सभी उड़ान संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए गए हैं: 

ये भी पढ़ें: Bihar Congress Protest: 'नौकरी दो या सत्ता छोड़ो' बिहार में रोजगार पर कांग्रेस की ललकार, पटना में सड़कों पर उतरे कई दिग्गज नेता