कटिहार: अग्निवीर भर्ती योजना (Agniveer Bharti Scheme) के तहत शुक्रवार से कटिहार में बहाली होने जा रही है. सेना भर्ती कार्यालय कटिहार की ओर से मद्रास रेजिमेंट के गढ़वाल मैदान में अभ्यर्थियों की दौड़ शुरू हो जाएगी. 75 हजार से अधिक निबंधित युवाओं की 14 दिनों तक भर्ती होगी. इसमें 12 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस भर्ती के बाद सभी सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी. 


विधि व्यवस्था के संधारण एवं आवश्यक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी किया है. पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी की गई है. बताया गया कि रात एक बजे से अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल होने के लिए एंट्री मिलेगी. इसके बाद अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच की जाएगी. फिर दौड़ की प्रक्रिया शुरू होगी. जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया है. 


15 जनवरी को होगी लिखित परीक्षा


भर्ती प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को बिहार झारखंड के उप निदेशक जनरल ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग ने गढ़वाल ग्राउंड सिरसा मिलिट्री कैंप का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रेस को पूरी भर्ती के बारे में जानकारी भी दी. 75 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पास होने के बाद 15 जनवरी को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. 21 वर्ष तक उम्र सीमा थी लेकिन कोविड के कारण इस बार दो साल की छटू दी गई है और इसे बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है. ये सिर्फ इसी बार के लिए है.


इन 12 जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल


रैली 18 नवंबर से एक दिसंबर होगी. इसमें अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल के अभ्यर्थी शामिल होंगे. गढ़वाल मैदान में आने वाले युवाओं के लिए यातायात प्रबंधन को लेकर यातायात पुलिस की तैनाती की गई है. मैदान के अंदर जिला प्रशासन की ओर से चिकित्सक की भी तैनाती की गई है. 


यह भी पढ़ें- abp बिहार Exclusive: नीतीश और तेजस्वी सरकार के 100 दिन, 6 बार बांटे गए नियुक्ति पत्र, नई नौकरियां- 00