Agnipath Protests Highlights: तीसरे दिन भी बिहार में बवाल, निशाने पर रहीं ट्रेनें, BJP नेताओं के घर हमला, जानें क्या-क्या हुआ?
Protest over Agnipath Scheme on Third day in Bihar: बिहार में शुक्रवार को भी कई जिलों में छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान विक्रमशिला में सफर कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Background
Bihar Agnipath Protests 17 June 2022: 'अग्निपथ स्कीम' के आने के बाद से ही उसका विरोध शुरू है. बिहार में लगातार शुक्रवार को तीसरे दिन बवाल हुआ. शुक्रवार की सुबह आरा के बिहिया और बक्सर के डुमरांव से तस्वीरें सामने आईं हैं. बक्सर के डुमरांव रेलवे स्टेशन के पश्चिम गुमटी के पास अभ्यर्थी सुबह पांच बजे से ही रेलवे ट्रैक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. आरा के बिहिया रेलवे स्टेशन को जाम किया है. कई ट्रेनें रोकी गईं. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए शुक्रवार की शाम बिहार सरकार के गृह विभाग ने 12 जिलोंं में 22 सोशल साइटों पर अगले दो दिनों के लिए बैन लगा दिया है.
'अग्निवीर योजना' को लेकर बिहार में छात्रों ने दूसरे दिन गुरुवार को खूब प्रदर्शन किया था. सुबह-सुबह नवादा और जहानाबाद से हंगामा शुरू हुआ. इसके बाद आरा, बक्सर, सहरसा सहित आठ से नौ जिलों में बवाल हुआ. गोपालगंज और छपरा में आक्रोश में कई जगहों पर ट्रेनों को निशाना बनाया गया. दोनों जिलों में ट्रेन में आग लगाई गई थी. नवादा में यातायात को पूरी तरह से ठप कर दिया गया था. यहां बीजेपी कार्यालय को ही फूंक दिया गया. सड़क पर आगजनी भी की गई. टायर जलाए गए.
सरकार खत्म करे नई स्कीम
हंगामा करने वाले छात्रों का कहना था कि फिजिकल और मेडिकल होने के बाद एग्जाम रद्द कर दिया गया है. इस एग्जाम को रद्द करने के बाद अब ये नई स्कीम लाई गई है. जो नई स्कीम है उसे सरकार खत्म करे.
बिहार में भी राजनीति शुरू
इस स्कीम को लेकर बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है. गुरुवार को जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भारत सरकार को इस पर विचार करने के लिए कहा तो वहीं सुशील कुमार मोदी अलग राह पर चलते दिखे. सुशील मोदी ने कहा- "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा कई राज्य सरकारों ने अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्र पुलिस बल और अन्य सेवाओं में प्राथमिकता देने की घोषणा की है. ऐसी पहल बिहार सरकार को भी करनी चाहिए."
मांझी ने भी जताया स्कीम का विरोध
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए अग्निपथ योजना का विरोध किया है. कहा कि 'अग्निपथ स्कीम' राष्ट्र एवं युवा हित के लिए खतरनाक कदम है. इसे अभिलंब वापस लेना चाहिए. पूर्व सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि अविलंब 'अग्निपथ स्कीम' को खत्म कर पुरानी सेना भर्ती योजना को शुरू करने की घोषणा की जाए.
Agnipath Protests in Bihar: समस्तीपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च
सेना भर्ती नियम में बदलाव को लेकर छात्रों के बवाल के बीच प्रशासन ने शुक्रवार की शाम फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. डीएम योगेंद्र सिंह और एसपी हृदय कांत के नेतृत्व में मार्च निकाली गई. बता दें कि शुक्रवार को अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रवियों ने मोहिउद्दीननगर और समस्तीपुर में ट्रेन की दस बोगियों में आग लगा दी.
Agnipath Scheme: रधुनाथपुर के पास अप लाइन में परिचालन शुरू
बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे गुमटी के पास अप लाइन में शुक्रवार को शाम चार बजे के बाद परिचालन शुरू हो गया है. छात्रों के प्रदर्शन के कारण यहां सुबह से खड़ी पंजाब मेल एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया है. यात्रियों ने बताया कि सुबह पांच बजे से हमलोग फंसे थे. दरअसल, बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे गुमटी के पास छात्र ट्रैक पर टायर जलाकर शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे थे.
Source: IOCL





















