विवाहिता के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने बाद पंचों ने दी युवक को ऐसी सजा, जानकर उड़ जाएंगे होश
कटिहार एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि यह मामला सत्य है, लेकिन किसी ने अभी तक थाने में आवेदन नहीं दिया है. आवेदन दिए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

कटिहार: बिहार के कटिहार में एक बार फिर पंचों का तालिबानी चेहरा सामने आया है. जहां बीती रात को ग्रामीणों ने पास के ही गांव के एक युवक को गांव की विवाहिता युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. ऐसी स्थिति में पकड़ने के बाद पंचों ने तालिबानी सजा सुनाते हुए दोनों युवक-युवती का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया. यही नहीं युवक के पूरे शरीर पर सरिया गर्म कर दागा गया. जब इससे भी मन नहीं भरा तो रात भर दोनों को खूंटे में बांधकर छोड़ दिया गया. घटना जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र के किसी गांव की है.
पंचों ने रुपये लेकर की डील
बता दें कि युवक पास के ही गांव का है, वहीं युवती कटिहार के किसी पंचायत की रहने वाली है, जिसकी शादी करीब 8 वर्ष पूर्व डंडखोरा थाना क्षेत्र के गांव में हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद युवक के घरवालों ने युवक को मुसीबत से बचाने के लिए पंचों के साथ 2 लाख 25 हजार में डील की, तब जाकर लड़का अपने घर जा सका और वहां वह अपना इलाज करा रहा है.
अब तक थाने में दिया गया है आवेदन
इस मामले में कटिहार एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि यह मामला सत्य है, लेकिन किसी ने अभी तक थाने में आवेदन नहीं दिया है. आवेदन दिए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल, युवक घर पहुंच कर इलाज करा रहा है और वहीं पुलिस इस इंतजार में हैं कि कब किसी पक्ष से कोई आवेदन आए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















