मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले में पटना एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को मेहसी थाना के सहयोग से पीएफआई (PFI) के एक संदिग्ध युवक मोहम्मद इरशाद आलम को हरपुरनाग स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया है. मो. इरशाद आलम को एनआईए (NIA) का वान्टेड मोहम्मद याकूब उर्फ सुल्तान उस्मान खान का करीबी बताया जा रहा है. एटीएस (ATS) इरशाद से मेहसी थाना में पूछताछ कर रही है. वहीं, गिरफ्तार इरशाद आलम के साथ क्या-क्या बरामदगी हुई है? इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है.


मेहसी पुलिस और एटीएस ने की छापेमारी


प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एटीएस की टीम को इरशाद की घर आने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद इस मामले में एटीएस की टीम ने मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र से संपर्क किया. पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने एटीएस टीम को सहयोग करने के लिए मेहसी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह को आदेश दिया. मेहसी पुलिस और एटीएस की टीम ने संयुक्त रूप से हरपुरनाग स्थित मोहम्मद इरशाद आलम के घर पर छापेमारी की. जहां से इरशाद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई. इरशाद को गिरफ्तार करने के बाद मेहसी थाना लाया गया. जहां इरशाद से पूछताछ की जा रही है.


एटीएस को मिली थी गुप्त सूचना


पिछले दिनों चार दिनों तक एनआईए की टीम मोतिहारी में डेरा डाल रखी थी. एनआईए की टीम पहले पीएफआई के पांच संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी, उसी दौरान इरशाद का नाम सामने आया था लेकिन उस समय इरशाद गिरफ्त में नहीं आया था. इरशाद मेहसी थाना क्षेत्र के हरपुर नाग गांव के रहने वाले नईमुद्दीन अंसारी का पुत्र है. जिसकी तलाश सालों से एनआईए की टीम कर रही थी. इस बीच एटीएस को सूचना मिली कि इरशाद अपने घर आया है. इस सूचना के आधार पर मोतिहारी पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढे़ं: Tejashwi Yadav ने गिरफ्तार किरण भाई पटेल मामले पर मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा- सुरक्षा एजेंसियां तो विपक्ष के पीछे पड़ी हैं