बिहार चुनाव से जुड़ी हर बड़ी और छोटी खबरों को आप दर्शकों और पाठकों तक पहुंचाने के लिए एबीपी न्यूज़ की टीम ग्राउंड पर है. इसी सिलसिले में आज एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री' की टीम अरवल पहुंची. कार्यक्रम के दौरान ही कुछ असामाजिक तत्वों ने एबीपी न्यूज़ के एंकर अखिलेश आनंद को निशाना बनाने की कोशिश की.


कार्यक्रम में बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी समेत अन्य दलों के कार्यक्रताओं का जमावड़ा था, काफी गहमागहमी थी. इसी दौरान राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करने लगे. तभी कुछ लोगों ने हाथापाई करने की कोशिश की.






हमले से बचने के लिए जैसे-तैसे एंकर अखिलेश आनंद अपनी टीम के साथ गाड़ी की तरफ भागे. इसके बाद असमाजिक तत्वों ने गाड़ी पर पत्थड़ फेंके और हाथों से शीशा तोड़ने की कोशिश की.



पूरी घटना पर अखिलेश आनंद का कहना है कि एक निष्पक्ष पत्रकार होने के नाते सच्चाई से लोगों से रूबरू कराते रहेंगे. चाहे लोगों को बुरा ही क्यों न लगे.