ABP Cvoter Opinion Polls 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के मतदान के पहले सी वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे कराया है. सर्वे में बिहार की 40 सीटों पर बड़ा खुलासा किया है. सर्वे के अनुसार बिहार में एक बार फिर एनडीए को बढ़त मिलेगा, लेकिन 2019 के अपेक्षा इस बार एनडीए को छह सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है. सर्वे के अनुसार 40 में से 33 सीट एनडीए के बीजेपी और जेडीयू, लोजपा और हम के खाते में जा सकती है जबकि 7 सीट पर महागठबंधन कब्जा जमा सकता है. इस बार महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और लेफ्ट में किसकी सिर्फ हाजिरी भर बनेगी? और किसकी ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज  होगी? इन सब सवालों का जवाब एबीपी सी वोटर के सर्वे में मिल हो गया है.


बिहार की 40 सीटों पर सी वोटर का परिणाम


इनमें औरंगाबाद, काराकाट, अररिया, बक्सर, कटिहार ,किशनगंज और जहानाबाद  लोकसभा सीट से महागठबंधन आगे है. इन सीटों पर महागठबंधन की जीत दिख रही है. इनमें भी कई सीटों पर एनडीए से कड़ी टक्कर दिख रही है.


वहीं, आरा, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, गया, गोपालगंज, हाजीपुर, जमुई, झंझारपुर, काराकाट, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, महाराजगंज, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, प. चंपारण, पटना साहिब, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, सारण, सासाराम, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, उजियारपुर, वैशाली, वाल्मिकीनगर इन सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों की जीत मिलती दिख रही हैं. इनमें कई सीटों पर कांटे की टक्कर भी है.


नोट- देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है. पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है. उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का फाइनल ओपिनियन पोल. 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढे़ं: Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: बिहार में किसे कितनी सीटें? ओपिनियन पोल में हुआ साफ