दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने सोमवार चुनावी बिगुल फूंकते हुए वर्चुअल रैली की. इस रैली में सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म के मध्याम से बिहार की जनता को संबोधित किया. वहीं दरभंगा में आम आदमी के पार्टी ने विरोध किया. दरभंगा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शंकर झा कहा कि यह वर्चुअल रैली जो पार्टी और जदयू नेताओं के पूरे डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रसारित हो रही थी. इसके अलावा मीडिया के भी डिजिटल प्लेटफार्म पर इसे ब्रॉडकास्ट किया गया.

Continues below advertisement

शंकर झा ने दावा करते हुए कहा, "ऐसे में सबसे हैरानी की बात है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जिन लोगों ने सुना उन्होंने उनके के भाषण को लाइक करने के बजाय नापसंद यानी कि डिसलाइक ज्यादा किया. जेडीयू की डिजिटल रैली डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फ्लॉप हो गई."

उन्होंने कहा कि ये जो लाखों-करोड़ो रुपयों की बर्बादी वर्चुअल रैली के नाम की गई, अगर इन रुपयों से बिहार की जनता का भला होता तो ज्यादा अच्छा होता .बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है. नीतीश कुमार को अब बिहार की जनता उखाड़ फेकेंगी ये इस रैली ने साबित कर दिया.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें-

बिहार चुनाव: नीतीश का चुनाव अभियान शुरू, NDA और लालू-राबड़ी के डेढ़ दशक के शासनकाल की तुलना की