सीतामढ़ी: बलात्कार करने में विफल रहने पर युवक ने पेट्रोल छिड़क कर युवती के शरीर में आग लगा दी थी. गंभीर रूप से झुलसी युवती ने लगातार 15 दिनों तक इलाजरत रहने के बाद रविवार की देर रात दम तोड़ दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर पूर्व में ही न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. उक्त घटना 18 जून 22 की है. युवती पुपरी थाना क्षेत्र की थी.

बताया जाता है कि उक्त तिथि को युवती सीतामढ़ी से दवा लेकर आ रही थी. पैदल चलने के कारण वह थक गई थी और आराम करने के लिए वह गांव स्थित अपने बथान में लेटी हुई थी, जहां आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर दरिंदे ने पेट्रोल छिड़ककर उसके शरीर में आग लगा दी. इसके बाद युवती जान बचाने के लिए दौड़कर पानी भरे पोखरा में कूद गई थी. चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इसके बाद आनन-फानन में गंभीर रूप से झुलस चुकी युवती को अस्पताल ले जाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav News: पटना के एक बड़े अस्पताल में लालू यादव को कराया गया भर्ती, दाएं साइड कंधे में कल हुआ था फ्रैक्चर

अहियापुर पुलिस को दी थी बयान

एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान उक्त युवती ने अहियापुर पुलिस को अपना बयान दी थी. युवती ने इस घटना के लिए ग्रामीण महेश राय के पुत्र अमर कुमार समेत तीन-चार अज्ञात को आरोपित किया था. उक्त बयान के आधार पर पुपरी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. साथ ही तुरंत कार्रवाई कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना को लेकर लोगों में गम व गुस्से है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजीव नगर में लोगों के साथ धरना दे रहे थे पप्पू यादव, पुलिस ने खदेड़ा, जाप सुप्रीमो पर FIR, 26 लोग गिरफ्तार