70th BPSC Exam: 13 दिसंबर को बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के दिन पटना के बापू परीक्षा सेंटर (Bapu Exam Center) पर हंगामा हुआ था. इस मामले में अब पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है. हंगामा और उपद्रव करने के मामले में पुलिस ने एक अभ्यर्थी को गुरुवार (19 दिसंबर) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम मनीष कुमार बताया जा रहा है. इस युवक के पास से प्रश्न पत्र का बंडल भी मिला है. बीपीएससी परीक्षा हंगामा मामले में यह पहली गिरफ्तारी है.

बताया गया कि पटना से मनीष की गिरफ्तारी हुई है. वह सुपौल का रहने वाला है. पटना में रहकर बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने उसके कमरे से बीपीएससी परीक्षा के 12 प्रश्न पत्र बरामद भी किए हैं. जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्र पर हुए हंगामे का सीसीटीवी फुटेज जारी किया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर गिरफ्तार किए गए आरोपित मनीष की शिनाख्त की थी. एएसपी प्रथम अतुलेश कुमार झा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

अन्य सभी पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस 

एएसपी प्रथम अतुलेश कुमार झा ने कहा कि पुलिस ने टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज आरोपित की पहचान की. आरोपित इंद्रपुरी में रहकर बीपीएससी परीक्षा की तैयारी करता था. पुलिस अन्य सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

बता दें परीक्षा के दिन इस सेंटर पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था. पेपर लीक का आरोप लगाया था. ये भी आरोप लगाया था कि प्रश्न पत्र देर से मिला था. जमकर हंगामा हुआ था. बाहर निकल कर प्रदर्शन कर रहे थे. सड़क जाम कर दिया था. परीक्षा केंद्र से कई अभ्यर्थी क्वेश्चन पेपर और ओएमआर शीट लेकर परीक्षा अवधि के दौरान ही बाहर निकल गए थे. 

यह भी पढ़ें- Bihar Jamin Survey: भूमि विवाद के निपटारे में पटना फिसड्डी, 5 जिलों में सुधार नहीं, बाकी जगहों का क्या है हाल?