गया के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के बिपार्ड के पीछे काजीचक गांव के एक पोखर में नहाने गए 5 बच्चे डूब गए. किसी तरह एक बच्चा निकल गया. वहीं 3 बच्चे की मौत हो गई. सभी मृतक बच्चे एक ही गांव के थे. वहीं स्थानीय गोताखोर की मदद से एक बच्चा को जीवित निकाला गया. घटना सोमवार की है.

Continues below advertisement

घटना के बाद पूरे गांव में छाया मातम

मौत की घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया है. वहीं घटनास्थल पोखर के समीप सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई. स्थानीय ग्रामीण राजेश सिंह ने एसडीआरएफ को पोखर में बच्चे के डूबने की सूचना दी, लेकिन ढाई घंटे तक नहीं आने के बाद पर्सनल वाहन भेजा गया, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पहुंचते ही बोट में पेट्रोल की मांग की गई. उसके बाद खाने के लिए समोसे भी मांगने लगे. 

Continues below advertisement

लोगों ने बताया कि एसडीआरएफ टीम के पास गोताखोर नहीं थे. वह सिर्फ पोखर में बोट से चक्कर लगाते रहे. स्थानीय गोताखोर की मदद से मिट्टी में दबे एक बच्चा को जीवित निकाला गया है. घटना की सूचना के बाद गया सदर बीडीओ राकेश कुमार मौके पर पहुंचे, जहां लोगों को गुस्से में देखा. लोगों का आरोप है कि गोताखोरों के नहीं रहने के कारण बच्चों को नहीं बचाया जा सका. 

3 बच्चों की मौत डूबने से हुई

बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि 3 बच्चों की मौत डूबने से हुई है. वहीं एक बच्चे को जीवित निकाल लिया गया है. एक बच्चा खुद ही बाहर आ गया था. एसडीआरएफ की टीम में कोई गोताखोर नहीं था. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. आपदा के तहत मुआवजा की राशि मृतक के परिजनों को दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: अपनी अलग पार्टी बनाएंगे तेज प्रताप यादव? सवाल पर लालू के लाल ने दिया क्लियर कट जवाब