नई दिल्लीः बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में मंगलवार को एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिल गया. एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. हालांकि सबसे ज्यादा चौंकाने वाले परिणाम असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के रहे. पार्टी ने इस चुनाव में 5 सीटें जीतकर सभी को हैरान कर दिया. वहीं राज्य की एक सीट पर बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां एक उम्मीदवार ने अपने ही भाई को हराकर चुनाव जीत लिया. एक भाई ने सर्वाधिक वोट लेकर जीत हासिल की, तो दूसरे भाई ने कड़ी टक्कर देते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. इस सीट पर बीजेपी तीसरे नंबर पर रही.

 जोकीहाट विधानसभा सीट बनी आकर्षण का केंद्र

राज्य की जोकीहाट सीट से एआईएमआईएम उम्मीदवार शाहनवाज ने चुनाव में 59596 वोट हासिल करके जीत हासिल की. उन्होंने अपने भाई और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवार सरफराज आलम को 7000 से ज्यादा वोटों से हरा दिया. सरफराज को 52213 वोट हासिल किए. इन दोनों के बीच वोटों की गणना पूरी होने तक करीबी मुकाबला रहा. इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रंजीत यादव 48933 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

अपनी पार्टी के प्रदर्शन पर क्या बोले ओवैसी

बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बेहतर प्रदर्शन किया है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि समर्थन पर सही फैसला लेंगे. अटकलों पर जवाब देना बेमानी है. अभी किसी से संपर्क नहीं किया है. उन्होंने कहा, “मैं बिहार में किंगमेकर नहीं हूं. फाइनल रिजल्ट का इंतजार है. हम हमेशा बीजेपी के खिलाफ रहे हैं. बीजेपी की जीत विपक्ष की नाकामी है. हम पर सवाल उठाना गलता है.” बता दें एआईएमआईएम ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है और एक सीट पर आगे चल रही है.