जयपुर:  कोटा के जेके लोन अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 9 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है. इस मामले में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने एक जांच कमेटी का गठन किया है. जेके लोन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, एस सी दुलारा का कहना है, "9 नवजात शिशुओं में से 3 को मृत लाया गया, 3 को जन्मजात बीमारियां थी और 2 रेफर्ड केस (referred cases) थे."

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा, “9 नवजात शिशुओं ने अपनी जान गंवाई है, जिनमें से 3 को मृत लाया गया. मैंने निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी नवजात शिशु का जीवन नहीं खोना चाहिए. सीएम और सरकार इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से ले रही है.

बता दें कोटा के इसी अस्पताल में दिसंबर 2019 से लेकर 4 जनवरी 2020 के बीच 110 बच्चों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें:

कोरोना वैक्सीन चुराने और उसके लॉजिस्टिक सिस्टम में सेंध लगाने की कोशिश में जुटे हैकर्स