T20I में भारत के लिए तीन बार 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने चहल
इस साल टी-20 इंटरनेशनल में चहल ने अपने विकेटों की संख्या 23 तक पहुंचा दी है. जो कि इस साल सर्वाधिक है, अंतिम टी20 मुकाबले में वो इस आंकड़े को और मजबूत कर सकते हैं.
युजवेन्द्र चहल भारत के लिए अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में तीन बार एक पारी में चार विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज़ बने.
इसके साथ ही चहल ने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना डाला जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कोई और गेंदबाज़ नहीं कर सका.
श्रीलंकाई टीम की पारी को समेटते हुए युजवेन्द्र चहल ने 52 रन तो लुटाए लेकिन 4 अहम विकेट चटकाकर टीम इंडिया के लिए जीत को और आसान बना दिया.
श्रीलंकाई टीम इस लक्ष्य को संघर्ष करने के बाद भी हासिल नहीं कर पाई और 17.2 ओवरों में नौ विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी.
भारत ने मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा की 43 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से खेली गई 118 रन और उनके सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल की 49 गेंदों में पांच चौके और आठ छक्कों की मदद से खेली 89 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए थे.
श्रीलंकाई टीम शुक्रवार को यहां के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 में रनों की बरसात में भारत से पीछे रह गई और शुरुआती संघर्ष के बाद 88 रनों से मैच गंवा बैठी. इसी के साथ भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.