Yuvraj Singh: युवराज सिंह क्रिकेट के मैदान को बहुत समय पहले अलविदा कह चुके हैं. लेकिन हाल ही में एक वीडियो सामने आई जिसमें वो एक दिग्गज रेसिंग ड्राइवर के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि हाल ही में फॉर्मूला वन में मियामी ग्रां प्री हुई है, जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर को 2 बार के फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन मिका हैक्किनन के साथ देखा गया. हैक्किनन ने मियामी के रेसिंग ट्रैक पर कार में एक चक्कर लगाया और खास बात यह रही कि युवराज सिंह भी उनके साथ बैठे हुए थे. रेसिंग ट्रैक का चक्कर लगाने से पहले युवराज ने हैक्किनन से कहा कि उनका भी ख्याल रखें. जैसे ही फिनलैंड के रेसर मिका हैक्किनन ने गाड़ी चालानी शुरू की, वैसे ही स्पीड देख युवराज स्तब्ध रह गए थे.


बता दें कि जिस गाड़ी में युवराज और मिका हैक्किनन बैठे थे, वह मैकलेरन 750एस सुपर कार थी. ट्रैक का चक्कर लगाने के बाद 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के हीरो रहे युवराज मैकलेरन की इस गाड़ी से बहुत प्रभावित दिखे और इसे खरीदने की इच्छा भी जताई. बता दें कि भारतीय करेंसी में इस सुपरकार की कीमत 5.9 करोड़ से शुरू होती है. फॉर्मूला वन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर की गई इस वीडियो में युवराज बताते दिख रहे हैं कि उनके पास लैंबोर्गिनी और बेंटली कंपनी की हार हैं. चूंकि हैक्किनन काफी स्पीड से कार चला रहे थे, इसलिए ट्रैक का चक्कर लगाने के दौरान आधा समय युवराज चुप ही बैठे रहे. वहीं जब लैप खत्म हुआ, तब घबराहट के मारे युवराज ने कहा कि उनकी कॉफी पेट से बाहर आने वाली है.






टी20 वर्ल्ड कप 2024 को प्रमोट करने पहुंचे थे युवराज सिंह


बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और यूएसए करने वाले हैं. मियामी, अमेरिका का ही एक शहर है इसलिए युवराज यहां टी20 वर्ल्ड कप को प्रमोट करने पहुंचे थे. उन्होंने रेस शुरू होने से पहले टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को ऊपर उठाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया था. मियामी ग्रां प्री 2024 को ब्रिटिश रेसर लैंडो नॉरिस ने जीता था. युवराज नियमित रूप से फॉर्मूला वन रेस अटेंड करते रहे हैं. उन्होंने पिछले साल प्यूमा ब्रांड को प्रमोट करने के लिए करीना कपूर के साथ मोनाको ग्रां प्री को भी अटेंड किया था. खैर टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो यह टूर्नामेंट 1 जून से लेकर 29 जून तक चलेगा.


यह भी पढ़ें:


TEAM INDIA COACH: ये दो विदेशी खिलाड़ी टीम इंडिया का कोच बनने के दावेदार, एक वर्ल्ड चैंपियन तो दूसरा है धोनी का गुरु