इस बार WWE Raw के एपिसोड में फैंस को कई बड़े सरप्राइज देखने को मिलें हैं. इस शो में WWE ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल, बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के बीच मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2022 में रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप मैच होना था. लेकिन अब ये WWE ने कैंसिल कर दिया है क्योंकि रिया रिप्ली (Rhea Ripley) अभी रिंग में कम्पलीट करने के लिए फिट नहीं है. जिसके अब  कार्मेला (Carmella)  बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के खिलाफ टाइटल मैच में नजर आएंगी.

Continues below advertisement

प्रोमो ने बताई बात 

इस हफ्ते RAW की शुरुआत बियांका ब्लेयर ने की. इस दौरान उन्होंने प्रोमो किया था. अपने प्रोमो ने उन्होंने फैंस को बताया था कि रिया रिप्ली मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2022 में रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ने के लिए मेडिकली क्लियर नहीं है. जिस वजह से दोनों के बीच  Money in the Bank 2022 में टाइटल मैच नहीं हो पाएगा. गौरतलब है कि रिया रिप्ली ने कुछ हफ्ते पहले ही अपना टाइटल शॉट हासिल किया था. 

Continues below advertisement

इसके सेगमेंट में ही यांका ब्लेयर ने असुका, बैकी लिंच, लिव मॉर्गन, कार्मेला और एलेक्सा ब्लिस के बीच फैटल 5 वे नंबर 1 कंटेंडर्स मैच की घोषणा की थी. जिसमे कार्मेला ने जीत हासिल की. जिसके बाद वो अब टाइटल मैच में नजर आएंगी. वहीं, इस मैच से बाहर होना रिया रिप्ली के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि जजमेंट डे के साथ जुड़ने और कैरेक्टर चेंज की वजह से फैंस उनसे जुड़ने लगे थे. उनके हटने की वजह से अब WWE को अन्य स्टोरी लाइन में भी बदलाव करने पड़ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें...

New Zealand: कीवी टीम के लिए अगली तीन सीरीज में नहीं खेलेंगे कप्तान केन विलियमसन, साउदी और बोल्ट भी टीम से बाहर

इस ऑलराउंडर ने कराई थी Dinesh Karthik की वापसी, टॉर्चर रूम में रखा, कड़ी ट्रेनिंग कराई फिर बदला DK का गेम