रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार हैं. उन्हें हर कोई हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहता है. इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. WWE Smackdown सुपरस्टार हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) भी रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनाना चाहते हैं. उन्होंने इस मुकाबले को अपना ड्रीम बताया है. बता दें कि वो पिछले एक दशक से WWE के साथ हैं और वो अभी तक वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए हैं. 

Continues below advertisement

Out of Character पोडकास्ट में WWE के प्रतिस्पर्धी माहौल को लेकर बात करते हुए हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) ने कहा कि सभी टॉप स्पॉट चाहते हैं  और सभी रोमन रेंस को टाइटल मैच में हराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि रोस्टर में सभी टॉप पर जाना चाहते हैं और सभी रोमन रेंस को मात देना चाहते हैं. इसी लिए वजह से सब यहां हैं. अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो आप को कंपनी में भी नहीं होना चाहिये. मेरा वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना है, जो अभी तक अधूरा है. 

अपने करियर को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सभी स्टार्स के साथ रिंग शेयर की है. द रॉक, सीना से लेकर सैथ ,कर्ट एंगल तक सभी टॉप स्टार्स के साथ मुकाबला किया है. मैं लगातार दो साल तक मेन इवेंट का हिस्सा रहा हूं. इसके बाद भी मैं अभी तक वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाया हूं. ये मेरा सपना सभी तक पूरा नहीं हुआ है. 

Continues below advertisement

बता दें कि WWE कॉर्बिन ने अभी तक अपने इन रिंग वर्क और माइक स्किल्स से सभी को प्रभावित किया है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही WWE उन्हें एक बड़ा पुश दे सकता है. 

ये भी पढ़ें-

FAB4 में सबसे आगे निकले जो रूट, ढाई साल में विराट, स्मिथ और विलिमयसन को पछाड़ा

Sri Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर, चोटिल मिचेल स्टार्क की हो सकती है वापसी