WWE Money in the Bank लैडर मैच में इस साल हिस्सा लेने जा रहे मेंस & विमेंस सुपरस्टार्स के नाम धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं। बता दें, इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में भी मनी इन द बैंक (Money in the Bank) इवेंट के लिए बिल्ड-अप जारी रहा और इस दौरान तीन सुपरस्टार्स ने लैडर मैचों में जगह बनाई। ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और शेमस (Sheamus) को इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में मेंस MITB लैडर मैच में शामिल किया गया जबकि रेचल रोड्रिगेज (Raquel Rodriguez) ने विमेंस लैडर मैच में जगह बनाई।

Continues below advertisement

WWE ने Money in the Bank पीपीवी को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस पीपीवी का मेन अट्रैक्शन  WWE Money in the Bank लैडर मैच होता है. इस मैच को लेकर अब मेंस & विमेंस सुपरस्टार्स के नाम अब सामने आने लगे हैं. इस पीपीवी को लेकर बिल्ड अप शुरू है. ब्लू ब्रांड के दौरान तीन सुपरस्टार ने WWE Money in the Bank लैडर मैच में जगह बना ली है. इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और शेमस (Sheamus) ने मेंस WWE Money in the Bank लैडर मैच में जगह बना ली हिया. इसके अलावा  रेचल रोड्रिगेज (Raquel Rodriguez) ने विमेंस लैडर मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है. 

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते के शो के दौरान शेमस और ड्रू मैकइंटायर के बीच हुए मेंस MITB क्वालीफाइंग मैच हुआ था. इस मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकला था. जिसके बाद  एडम पीयर्स ने शो के दौरान इस बात की घोषणा की थी कि ये दोनों ही स्टार्स लैडर मैच में  शामिल कर लिए गए हैं. इसके अलावा SmackDown में विमेंस MITB क्वालीफाइंग मैच में रेचल रोड्रिगेज का सामना शायना बैजलर से हुआ था. इस मुकाबले में सभी को हैरान करते हुए शायना बैजलर को हरा दिया. 

Continues below advertisement

अगर  मेंस Money in the Bank लैडर मैच में शामिल स्टार की बात करें तो इस मैच में अभी तक  शेमस, ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस जगह जैसे स्टार्स जगह बना चुके हैं. इसके आलावा, विमेंस लैडर मैच में 6 सुपरस्टार्स बैकी लिंच, रेचल रोड्रिगेज, एलेक्सा ब्लिस, लिव मॉर्गन, असुका और लेसी इवांस शामिल किया गया है. इसके अलावा बियांका ब्लेयर अपना टाइटल रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड करेंगी. इसके आलावा उसोज अपना टाइटल स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे.

ये भी पढ़ें-

Ravi Ashwin: 'ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन समेत बाकी खिलाड़ी कर रहे थे स्लेजिंग, जब बॉल मुझे लगी तो मैथ्यू वेड ने बनाया मेरा मजाक'

ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए

ये भी पढ़ें-

Ravi Ashwin: 'ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन समेत बाकी खिलाड़ी कर रहे थे स्लेजिंग, जब बॉल मुझे लगी तो मैथ्यू वेड ने बनाया मेरा मजाक'

ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए