बैक इंजरी की वजह से रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) इस समय इन रिंग एक्शन से दूर चल रहे है. हालांकि अब रैंडी के फैंस के लिए बुरी खबर आई है. उनकी चोट अब पहले ज्यादा गंभीर हो चुकी हैं. Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है.


गौरतलब है कि वो आखिरी बार मई में हुए WWE टैग टीम टाइटल्स यूनिफिकेशन मैच में रिंग में नजर आए थे. जिसके बाद उन्हें बैक इंजरी की वजह से एक्शन से दूर होना पड़ा था.बैकस्टेज रिपोर्ट्स के अनुसार इस मैच से पहले वो ही चोट से जूझ रहे थे. 


रिपोर्ट्स के अनुसार इस चोट की वजह से रैंडी ऑर्टन को सर्जरी करानी पड़ सकती है. अगर ऐसा होता है तो वो इस साल रिंग में वापसी नहीं कर पाएंगे. ऐसे में WWE को काफी बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि वो इस साल SummerSlam में रैंडी ऑर्टन vs रोमन रेंस मैच को लेकर स्टोरीलाइन बना रहे थे.


वहीं, रैंडी की चोट की वजह से इस साल इस मैच की संभावना काफी ज्यादा कम हैं. रिपोर्ट्स की माने तो रैंडी कम से कम 6 महीने के लिए इन रिंग एक्शन से दूर हो सकते हैं. 


बता दें कि WWE ने उनके बेकअप के रूप में रिडल को यूज़ करना शुरू कर दिया है. स्मैकडाउन में रोमन रेंस उनके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस मुकाबले को बुक करते है क्योंकि दोनों ही स्टार्स अपने इन रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं. 


ये भी पढ़ें-


FAB4 में सबसे आगे निकले जो रूट, ढाई साल में विराट, स्मिथ और विलिमयसन को पछाड़ा


Sri Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर, चोटिल मिचेल स्टार्क की हो सकती है वापसी