Hell in A Cell 2022: WWE के हेल इन अ सेल (Hell in A Cell) के लिए दो और मैचों का ऐलान हुआ है. एक मुकाबले में थ्योरी का सामना मुस्तफा अली (Theory vs Mustafa Ali) से होगा. वहीं मिक्सड टैग टीम मुकाबले में एजे स्टाइल्स, फिन बैलर और लिव मॉर्गन टीम बनाकर जजमेंट डे के ऐज, डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली का सामना करेंगे. इन दो मुकाबलों के साथ ही 'हेल इन अ सेल' के लिए अब तक 6 मैच होना तय हो गए हैं.


थ्योरी बनाम मुस्तफा मैच की ऐसे हुई 'हेल इन अ सेल' में एंट्री
इस हफ्ते रॉ (RAW) के एपिसोड में मुस्तफा अली को सिआम्पा के खिलाफ जीत मिली. इस जीत के बाद उन्हें यूएस टाइटल शॉट मिलना था. थ्योरी ने इसे देखते हुए अली पर अटैक कर दिया और उन्हें हराते हुए यूएस चैंपियनशिप टाइटल रिटेन कर लिया. थ्योरी इसका जश्न मना ही रहे थे कि इसी बीच एडम पीयर्स ने ऐलान किया कि विंस मैकमैहन चाहते हैं कि यूएस चैंपियनशिप के लिए फेयर मैच होना चाहिए. इसी वजह से यूएस चैंपियनशिप के लिए मुस्तफा अली vs थ्योरी का मुकाबला 'हेल इन अ सेल' के इवेंट से जुड़ गया.






द जजमेंट डे vs एजे स्टाइल्स, फिन बैलर और लिव मॉर्गन
WWE की तरफ से इस हफ्ते रॉ पर 'हेल इन ए सेल' के लिए जिस एक और मुकाबले का आधिकारिक तौर पर ऐलान हुआ, वह मुकाबला द जजमेंट डे और एजे स्टाइल्स, फिन बैलर और लिव मॉर्गन की तिकड़ी के बीच होगा. जजमेंट डे में ऐज के साथ डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली हैं. मिक्सड टैग टीम मैच में इन 6 के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा.






अन्य चार मुकाबले कौन-कौन से हैं?
1. बियांका ब्लेयर vs बैकी लिंच vs असुका
2. कोडी रोड्स vs सैथ रॉलिंस
3. केविन ओवेंस vs इजेक्यूल
4. बॉबी लैश्ले vs ओमोस और MVP


भारत में कब देखा जा सकता है यह इवेंट?
वैसे तो WWE का यह इवेंट 5 जून को शिकागो में रात 8 बजे शुरू होगा. लेकिन भारत में उस वक्त 6 जून की सुबह 5.30 बज चुके होंगे. इस मैच को सोनी टेन-1, टेन-1 एचडी, टेन-3, टेन-3 एचडी पर देखा जा सकता है.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022 Full Winners List: 'इमर्जिंग प्लेयर' से लेकर 'कैच ऑफ दी सीजन' तक, किसे मिला कौन सा अवॉर्ड और कितनी प्राइज मनी? देखें लिस्ट


IPL 2022: सुनील नरेन की गेंदों पर रन बनाना रहा सबसे मुश्किल, देखिए टॉप-5 बेस्ट बॉलिंग इकोनॉमी की लिस्ट