Indian Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे भारतीय रेसलर्स (Indian Wrestlers) को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम के रेसलिंग कोच प्रवीण दाहिया (Praveen Dahiya) का समर्थन मिला है. उन्होंने कहा है कि WFI अध्यक्ष पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप गंभीर है और बेवजह कोई भी इस तरह के आरोप नहीं लगाता.

प्रवीण दाहिया ने कहा, 'विनेश फोगाट द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप गंभीर हैं. कोई भी इस तरह के आरोप बेवजह नहीं लगाता. रेसलर्स चाहते हैं कि एक निष्पक्ष जांच के जरिए सच सामने आए.'

बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई भारतीय महिला और पुरुष पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ कल (बुधवार) से धरने पर बैठे हैं. जंतर-मंतर पर यह विरोध प्रदर्शन जारी है. आज इस प्रदर्शन में और खिलाड़ियों और फैंस के शामिल होने की उम्मीद है. भारतीय पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण सिंह को उनके पद से निष्कासित किया जाए.

बृजभूषण पर क्या है आरोप?बुधवार शाम 4 बजे हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय पहलवानल विनेश फोगाट ने बृजभूषण पर बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, 'WFI अध्यक्ष ने कई महिला पहलवानों और कोचों का यौन उत्पीड़न किया है. मैं आज यह कह रही हूं लेकिन मुझे नहीं पता कल मैं जिंदा रहूंगी या नहीं. यहां मेरे साथ जो महिला पहलवान बैठी हुई हैं, उनमें से भी कुछ इस छेड़छाड़ का शिकार हुई हैं. हम हमारे लिए नहीं लड़ रहे, हम कुश्ती को बचान के लिए लड़ रहे हैं.'

ये आरोप भी लगे...विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बृजभूषण और भारतीय कुश्ती महासंघ पर और भी कई आरोप लगाए हैं. इन्होंने कहा, पहलवानों को स्पॉन्सर्स से कोई मदद नहीं मिलती. जो फाइनेंशियल मदद पहलवानों तक पहुंचनी चाहिए, वह उन तक नहीं पहुंच पाती. भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ काफी पहले से विरोध होता रहा है लेकिन जो भी रेसलर्स विरोध करते हैं, उन्हें टॉर्चर किया जाता है. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ कोई कुछ नहीं बोल पाता. बृजभूषण शरण सिंह चार बार के सांसद रह चुके हैं. वह काफी शक्तिशाली हैं. जब भी उनके खिलाफ कोई शिकायत होती है तो शिकायतकर्ता को जाने से मारने की धमकी मिलती है.

यह भी पढ़ें...

Rishabh Pant Update: दो हफ्तों में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो सकते हैं ऋषभ पंत, मैदान पर जल्द वापसी की उम्मीद बढ़ी