IND vs NZ 1st Semifinal: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा. इस मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर भारतीय टीम में कौन से 11 खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाएंगे.


अब टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बताया है कि किसे टीम में अंतिम एकादश में शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने अपने प्लेइंग इलेवन से रवींद्र जडेजा को बाहर रखा है और केदार जाधव को शामिल करने की बात कही है.


मांजरेकर के अनुसार यह एक प्रयोग की जाने वाली पिच नहीं है. यहां बाउंड्री काफी बड़े हैं. मांजरेकर ने भारतीय स्पिनरों के खिलाफ विपक्षी टीम के रिकॉर्ड को भी ध्यान में रखते हुए प्लेइंग इलेवन बनाया है. उनका मानना ​​है कि श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने वाले जडेजा की जगह टीम में कुलदीप यादव को जगह मिलना चाहिए.


संजय ने ट्वीट किया है-सेमीफाइनल के लिए मेरा भारतीय प्लेइंग इलेवन- रोहित, राहुल, विराट, पंत, केदार, हार्दिक, धोनी, कुलदीप, शमी, चहल और बुमराह.





यह भी देखें