World Chess Championship 2024 D Gukesh Prize Money: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने शतरंज की दुनिया में एक नया अध्याय लिखा है. सिंगापुर में आयोजित वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 में उन्होंने चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 के स्कोर से हराकर वर्ल्ड टाइटल जीता. इस जीत के साथ ही 18 वर्षीय गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. विश्वनाथन आनंद के बाद यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले वे दूसरे भारतीय हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी जीत की बधाईइंटरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, "डी. गुकेश इतिहास के सबसे युवा विश्व चैंपियन हैं!" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने इसे "ऐतिहासिक और प्रेरणादायक" बताया और कहा कि यह जीत युवाओं के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत है.

गुकेश को कितनी इनामी राशि मिली?इस जीत के बाद डी. गुकेश की इनामी राशि की खूब चर्चा हो रही है. 18 साल की उम्र में गुकेश को इतनी इनामी राशि मिली है जो आईपीएल में बड़े से बड़े खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि से भी ज्यादा है.

फिडे के नियमों के अनुसार, प्रत्येक मैच जीतने पर 200,000 डॉलर (करीब 1.69 करोड़ रुपये) का इनाम मिलता है. गुकेश ने तीन मैच जीतकर 600,000 डॉलर (करीब 5.09 करोड़ रुपये) कमाए, जबकि डिंग लिरेन ने दो मैच जीतकर 400,000 डॉलर (करीब 3.39 करोड़ रुपये) जीते.

कुल पुरस्कार राशि 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 21.2 करोड़ रुपये) थी. इसमें से 1.5 मिलियन डॉलर (करीब 12 करोड़ रुपये) दोनों खिलाड़ियों में बराबर-बराबर बांटे गए. प्रत्येक खिलाड़ी को 750,000 डॉलर (करीब 6.36 करोड़ रुपये) मिले.

डी. गुकेश को कुल 1,350,000 डॉलर (करीब 11.45 करोड़ रुपये) की राशि मिली, जबकि डिंग लिरेन को 1,150,000 डॉलर (करीब 9.75 करोड़ रुपये) मिले.

यह भी पढ़ें:IND vs AUS Viewership: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज ने टेस्ट क्रिकेट को बनाया ब्लॉकबस्टर, व्यूअरशिप के तोड़े सभी रिकॉर्ड