वर्ल्ड चैंपियन गुकेश डी (Dommaraju Gukesh) ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की. उन्होंने नॉर्वे चेस 2025 के छठे राउंड में मैग्नस कार्लसन को पहली बार क्लासिकल टाइम कंट्रोल में हरा दिया. इस हार से नाराज कार्लसन ने गुस्से में चेस बोर्ड पर घूंसा मार दिया. इससे सभी हैरान हो गए.
गुकेश डी ने एक बार फिर बड़ा कारनामा किया है. गुकेश से हारने के बाद पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाए. उन्होंने मैच खत्म होते ही चेस पर गुस्से में घूंसा मारा, हालांकि उन्हें जल्द ही अपनी गलती का एहसान हो गया. उन्होंने तुरंत माफ़ी मांगते हुए विनर गुकेश को जीत की बधाई दी.
गुकेश डी का सेलिब्रेशन
गुकेश ने जीत के बाद कोई अग्रेशन नहीं दिखाया, वह सिर्फ कार्लसन से हाथ मिलाने के बाद चुपचाप अपनी सीट से उठे और हाथों को अपने मुह में दबाकर एक जगह खड़े हो गए. मानों उन्हें खुद भी यकीन नहीं हो रहा था कि उन्होंने ये कर दिखाया, उन्होंने पूर्व नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है.
गुकेश डी ने की कमाल की वापसी
आपको बता दें कि 19 वर्षीय गुकेश डी पहले राउंड में कार्लसन से हार गए थे. इस जीत के बाद कार्लसन ने एक पोस्ट भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'जब आप राजा के खिलाफ खेलते हैं तो चूकना नहीं चाहिए.' शायद वह इस पोस्ट के जरिए बताना चाहते थे कि उन्हें हराना बहुत मुश्किल हैं, लेकिन गुकेश ने अपने खेल से ही इसका करारा जवाब दिया.
सफेद मोहरों के साथ खेलते हुए गुकेश ने पूरे खेल में धैर्य और अनुशासन बनाए रखा. उन्होंने इंक्रीमेंट टाइम कंट्रोल में वापसी की, जबकि इससे पहले ज्यादातर समय कार्लसन ने बढ़त बनाए रखी थी. गुकेश ने कार्लसन की एक गलती का फायदा उठाकर बाजी पलट दी. लास्ट में एक काउंटरअटैक के साथ गुकेश ने जीत हासिल की.