Neeraj Chopra World Athletics Championships 2023 javelin throw final: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के आखिरी दिन भारत 5 मेडल जीत सकता है. आज भाला फेंक में नीरज चोपड़ा गोल्ड जीत सकते हैं. इसके साथ ही ट्रैक इवेंट में 4x400 मीटर रिले और स्टीपलचेज का भी फाइनल है. 


बता दें कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में अभी तक भारत ने एक भी मेडल नहीं जीता है. हालांकि, अंतिम दिन भारत के पास पांच मेडल जीतने का मौका है. बुडापेस्ट में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में आज सभी की नजरें नीरज चोपड़ा पर रहेंगी. नीरज के अलावा दो और भारतीय डीपी मनु और किशोर जेना भी भाला फेंक के फाइनल में हैं. 


4x400 मीटर रिले का भी है फाइनल


नीरज चोपड़ा जहां भाला फेंक में गोल्ड दिला सकते हैं. वहीं 4x400 मीटर रिले का भी फाइनल है. भारतीय पुरुष 4x400 मीटर रिले टीम ने नेशनल रिकॉर्ड के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. मुहम्मद अनस, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल और राजेश रमेश की टीम गोल्ड मेडल जीत सकती है. इसके साथ ही भारत की टीम स्टीपलचेज के फाइनल में भी उतरेगी. 






कितने बजे शुरू होंगे ये मुकाबले 


वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भाला फेंक इवेंट का फाइनल मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात 11:45 बजे शुरू होगा. वहीं पारुल चौधरी का स्टीपलचेज फाइनल 28 अगस्त को रात 12:35 बजे शुरू होगा और पुरुषों का रिले फाइनल 1 बजकर 7 मिनट से शुरू होगा.


कहां देखें लाइव?


विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के सभी इवेंट्स को आप स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं. वहीं जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2023: जानिए कौन हैं अनिकेत चौधरी, जो टीम इंडिया के बल्लेबाजों को शाहीन अफरीदी के खिलाफ तैयार कर रहे हैं?


IND vs PAK: भारत के खिलाफ ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन, मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे बाबर-रिजवान