Women U-17 World Cup India Vs Brazil: आज भारतीय महिला फुटबॉल टीम फीफा अंडर-17 विश्व कप में ब्राजील की बेहद मजबूत टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी. भुवनेश्वर में होने वाले इस मुकाबले में मेजबान टीम घरेलू कंडीशन का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी. बेशक भारत पहले ही टूर्नामेंट के नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन टीम के लिए इस टूर्नामेंट का आखिरी मैच खिलाड़ियों के लिए सीखने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगा. विश्व फुटबॉल की दिग्गज टीम ब्राजील का स्तर काफी बेहतर है और भारतीय महिला फटुबॉलरों को ब्राजील के प्लेयर्स से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.
कोच चाहते हैं आक्रमक तरीके से खेले इंडिया
ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में भारत ने दूसरे हाफ में तीन गोल गंवाए और उसे शुक्रवार को मोरक्को के खिलाफ 0-3 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण की दौड़ से बाहर हो गई. भारत ने पहला मैच अमेरिका के खिलाफ 0-8 से गंवाया था और टीम की लगातार दो हार के बाद मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने स्वीकार किया कि उनकी टीम तकनीकी रूप से उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाई. डेनरबी चाहते हैं कि टीम की खिलाड़ी जब अपने अंतिम मैच में ब्राजील के खिलाफ उतरें तो आक्रमण करते हुए अधिक आत्मविश्वास दिखाएं. इस हफ्ते जारी नवीनतम फीफा रैंकिंग में ब्राजील की सीनियर महिला टीम नौवें स्थान पर थी.
भारत को लगाना होगा पूरा जोर
डेनरबी ब्राजील की क्षमता से वाकिफ हैं लेकिन साथ ही उन्हें लगता है कि उनकी खिलाड़ी मैदान पर खुद को साबित करने में सक्षम हैं. भारत की सीनियर राष्ट्रीय महिला टीम पिछले नवंबर में ब्राजील के खिलाफ खेली थी और उसे 1-6 से हार का सामना करना पड़ा था. कोच का मानना है कि ब्राजील के सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों की खेल शैली में समानता है. इसलिए भारत को मैच में पूरा जोर लगाना होगा.
ये भी पढ़ें
Price Hike Ahead of Diwali: दिवाली से पहले आम आदमी का दिवाला निकालने की तैयारी? जानें EMI से लेकर दूध तक क्या-क्या हुआ महंगा