मुंबई: विराट कोहली के सामने चाहे जितनी परेशानियों हों वो और निखर कर सामने आते हैं. यही कारण है कि वो एक के बाद एक नामुमकिन कहे जाने वाले रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है.

विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से शुरुआत करना चाहेगी. तीन वनडे मैचों की सीरीज में कई रिकॉर्ड बनने और टूटने की उम्मीद जताई जा रही है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी मैच में विराट कोहली अगर एक शतक जमा देते हैं तो घरेलू मैदान पर शतक जमाने के मामले में वो सचिन तेंदुलकर के बराबर हो जाएंगे.

वनडे में 49 शतक जमाने वाले तेंदुलकर ने भारत की जमीन पर 20 शतक बनाए हैं. जबकि एकदिवसीय मैच में 43 शतक बना चुके कोहली अभी घरेलू जमीन पर 19 शतक बनाकर खेल रहे हैं.

इसके अलावा विराट कोहली बतौर कप्तान क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने के खिताब से सिर्फ एक सेंचुरी दूर हैं. अभी ये खिताब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग के नाम है.

रिकी पोटिंग ने अपने करियर के दौरान बतौर कप्तान 41 शतक जमाए हैं. उन्होंने 376 मैचों की पारी में 41 शतक अपने नाम किये. जबकि कोहली ने 21 एकदिवसीय मैच और 20 टेस्ट मैच में कप्तानी की है.

2019 में कोलकाता में ईंडेन गार्डेन्स मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ सेंचुरी बनाकर कोहली रिकी पोंटिंग के बराबर पहुंच गये हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच जारी मैच में विराट कोहली एक सेंचुरी बना लेते हैं तब बतौर कप्तान ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

वैसे तो बतौर कप्तान अक्सर प्रदर्शन में गिरावट आती है क्योंकि अन्य कामों का भी दवाब होता है लेकिन विराट के केस में उनका प्रदर्शन निखरता जा रहा है और वो एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं.