नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है. अफरीदी के हाथ में बैट हो या फिर गेंद वह दोनों से ही मैदान पर कमाल दिखाना जानते थे. आज हम आपको शाहिद अफरीदी के बारे में कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसकी जानकारी बेहद कम लोगों को होगी.
ये बात है साल 2000 की. पाकिस्तान की टीम को सिंगापुर जाना था. साल 2000 में साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच ट्राई सीरीज खेली जानी थी. उस वक्त पाक टीम के सदस्य अफरीदी भी थे, जो टीम के साथ सिंगापुर पहुंचे. इस सीरीज का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पाक क्रिकेट टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी. पाकिस्तानी अखबार और न्यूज चैनल पर उस वक्त जिन खबरों ने सुर्खियों बटोरी वो पाक क्रिकेट टीम की हार की नहीं थी.
उस समय ये खबरें खूब चर्चा में रहीं कि सिंगापुर ट्राई सीरीज से एक दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन प्लेयर कराची के होटल में लड़कियों के साथ मौजूद थे. जैसे ही ये खबर आम लोगों तक पहुंचीं तो क्रिकेट फैन्स को बड़ा झटका लगा. जिन तीन प्लेयर का नाम सामने आया, वो थे शाहिद अफरीदी, अतीक उज जमान और हसन रजा. इन तीनों प्लेयर्स पर गंभीर आरोप लगाए गए.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उस वक्त तत्काल खिलाड़ियों से जवाब तलब किया. सिंगापुर में खेली गई ट्राई सीरीज खत्म होने के बाद खिलाड़ियों ने अपनी सफाई में कहा कि उनके कमरे में लड़कियां ऑटोग्राफ लेने आईं थीं. पीसीबी ने तीनों की इस दलील को सिरे से खारिज कर दिया और अफरीदी, अतीक और हसन रजा को केन्या में होने वाले ICC नॉकआउट कप से बाहर का रास्ता दिखाया. साथ ही PCB ने तीनों प्लेयर्स पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
अफरीदी की इस हरकत के बाद उनका परिवार उनसे नाराज हो गया था. उस समय अफरीदी की उम्र 20 साल थी. अफरीदी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस घटना के बाद उन्हें माता-पिता से रोज डांट सुनने को मिलती थी. अफरीदी ने कहा था कि उन्हें फंसाया गया है और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है.
इन सबके बाद 20 साल की उम्र में ही अफरीदी के परिवार ने उनकी शादी करा दी थी. 22 अक्टूबर 2000 को अफरीदी ने ममेरी बहन नादिया के साथ निकाह किया. अफरीदी की पत्नी नादिया पेशे से एक डॉक्टर हैं.
ये भी पढ़ें:
बीच मैच में मिला था जहीर खान को शादी का प्रस्ताव, शर्म के मारे लाल हो गए थे
मोहम्मद शमी ने दोस्त से कहा- हम मजदूर हैं, मेहनत करना ही हमारा काम है